महाराष्ट्र: ठाणे में करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 25, 2021 19:25 IST2021-05-25T19:25:57+5:302021-05-25T19:25:57+5:30

Maharashtra: Case registered against two people in Thane in case of laborer's death due to electrocution | महाराष्ट्र: ठाणे में करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: ठाणे में करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, 25 मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई मेट्रो लाइन पर काम कर रहे 24 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत होने के एक सप्ताह बाद परियोजना स्थल के सुपरवाइजर और क्रेन ऑपरेटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नरपोली थाने के प्रभारी ने कहा कि परियोजना स्थल के सुपरवाइजर प्रवीण गिरिपुंजे (30) और क्रेन ऑपरेटर लालजीत सिंह (25) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना 18 मई की शाम हुई जब पीड़ित मोहम्मद नजरे आलम इमाम अली शेख देवजी नगर में ठाणे और भिवंडी के बीच मुंबई मेट्रो लाइन-5 पर काम कर रहा था।

फोन पर बात करते हुए क्रेन चला रहे सिंह ने मशीन का बूम ऊपर उठा दिया और उसमें बैठकर काम कर रहे शेख की बिजली के तारों की चपेट में आकर मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Case registered against two people in Thane in case of laborer's death due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे