महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार: कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने कांग्रेस भवन पर हमला किया, तोड़फोड़ की

By भाषा | Published: December 31, 2019 07:17 PM2019-12-31T19:17:43+5:302019-12-31T19:17:43+5:30

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को 36 मंत्रियों को शामिल कर महीने भर पुराने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। मंत्रिमंडल में अब 43 सदस्य हो गये हैं। पुलिस ने यहां बताया कि थोप्टे के समर्थकों ने यहां कांग्रेस भवन पर हमला किया और उसमें तोड़फोड़ की।

Maharashtra cabinet expansion: Congress MLA supporters vandalize party office | महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार: कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने कांग्रेस भवन पर हमला किया, तोड़फोड़ की

पुलिस ने यहां बताया कि थोप्टे के समर्थकों ने यहां कांग्रेस भवन पर हमला किया और उसमें तोड़फोड़ की।

Highlightsउन्होंने थोप्टे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की।पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ऐसे नेताओं में हैं जिन्हें मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं किया गया है। 

भोर के कांग्रेस के विधायक संग्राम थोप्टे के समर्थकों ने उन्हें महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने को लेकर मंगलवार को यहां पार्टी कार्यालय पर हमला किया।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को 36 मंत्रियों को शामिल कर महीने भर पुराने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। मंत्रिमंडल में अब 43 सदस्य हो गये हैं। पुलिस ने यहां बताया कि थोप्टे के समर्थकों ने यहां कांग्रेस भवन पर हमला किया और उसमें तोड़फोड़ की।

उन्होंने थोप्टे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की। थोप्टे पूर्व मंत्री अनंतराव थोप्टे के बेटे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री नहीं बनाये जाने के बाद कांग्रेस के राजनीतिक परिवारों के समर्थकों के बीच नाराजगी फैल गयी है।

पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और सोलापुर से तीन बार की विधायक प्रणीति, थोर से संग्राम थोप्टे, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ऐसे नेताओं में हैं जिन्हें मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं किया गया है। 

Web Title: Maharashtra cabinet expansion: Congress MLA supporters vandalize party office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे