Maharashtra: सांगली में छात्रों से भरी बस हादसे का शिकार, ट्रक ने मारी टक्कर, 19 छात्र जख्मी

By अंजली चौहान | Updated: January 8, 2025 08:00 IST2025-01-08T07:58:54+5:302025-01-08T08:00:27+5:30

Maharashtra: पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों को तुरंत मिराज के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें इलाज मुहैया कराया गया. इस बीच ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Maharashtra Bus full of students met with an accident in Sangli truck collided 19 students injured | Maharashtra: सांगली में छात्रों से भरी बस हादसे का शिकार, ट्रक ने मारी टक्कर, 19 छात्र जख्मी

Maharashtra: सांगली में छात्रों से भरी बस हादसे का शिकार, ट्रक ने मारी टक्कर, 19 छात्र जख्मी

Maharashtra: महाराष्ट्र के सांगली में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दर्जन भर से ज्यादा छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना रत्नागिरी-नागपुर रोड पर हुई, जब मिराज-तनंग चौराहे के पास एक मल्टी-एक्सल ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।

घायल छात्रों को मिराज के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। पुलिस ने कहा कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

सभी छात्र जिले के कवठे महाकाल में एक सरकारी आवासीय विद्यालय के हैं। वे एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद मिराज से लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: Maharashtra Bus full of students met with an accident in Sangli truck collided 19 students injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे