महाराष्ट्र : कोविड केंद्रों की निविदा प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: March 4, 2021 14:43 IST2021-03-04T14:43:09+5:302021-03-04T14:43:09+5:30

Maharashtra: BJP's performance against alleged corruption in tender process of Kovid Centers | महाराष्ट्र : कोविड केंद्रों की निविदा प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

महाराष्ट्र : कोविड केंद्रों की निविदा प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

मुंबई, चार मार्च महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा नेताओं ने राज्य में कोविड-19 देखभाल केंद्रों की निविदा प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बृहस्पतिवार को यहां विधान भवन के बाहर प्रदर्शन किया।

भाजपा नेताओं ने हाथों में बैनर ले रखे थे जिनमें से एक पर लिखा था, ‘‘सरकार की आलोचना करते हैं जिसने कोविड देखभाल केंद्रों पर 3.77 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च किया जो अनुमानित खर्च से अधिक है।’’

हालांकि विपक्षी दल के नेताओं ने उन केंद्रों के नाम नहीं बताएं जहां कथित भ्रष्टाचार हुआ है।

राधाकृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन और आशीष शेलार समेत भाजपा नेताओं ने शिवसेना नीत राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

राज्य विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से शुरू हुआ है।

मंगलवार को फडणवीस ने राज्य विधानसभा में एक केंद्रीय सर्वे के हवाले से कहा था कि यदि राज्य सरकार स्थिति से उचित तरीके से निबटती तो महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 30,900 से कम होती तथा संक्रमण के मामले 9.55 लाख से कम होते।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीन मार्च तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामले 21,79,185 और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 52,280 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: BJP's performance against alleged corruption in tender process of Kovid Centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे