लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: बीजेपी- शिवसेना की खींचतान के बीच अब सक्रिय हुई कांग्रेस, कहा- सही समय पर फैसला लेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 1, 2019 15:47 IST

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं की आलोचना की जो महाराष्ट्र में अगली सरकार गठन के लिये शिवसेना को समर्थन पर विचार कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउद्धव ठाकरे बोले-महाराष्ट्र में गतिरोध के लिए फड़नवीस जिम्मेदारशिवसेना को मनाने की कोशिश करेगी BJP, नहीं मानने पर लेगी अंतिम निर्णय

महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन टूटने के आसार दिख रहे हैं। शुक्रवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से होगा। सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि भाजपा को कोई ‘अल्टीमेटम’ नहीं, वे बड़े लोग हैं। महाराष्ट्र में सरकार के गठन के मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना में जारी सियासी रस्साकशी के बीच एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी और सहयोगी दल कांग्रेस विपक्ष में बैठेंगे

01 Nov, 19 03:44 PM

महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं के सोनिया गांधी से मिलने के बाद अशोक चव्हाण ने कहा, 'बीजेपी अपने वायदों को अपने सहयोगियों को साथ कायम रखने में नाकाम रही है। इसलिए आद महाराष्ट्र में ऐसी स्थिति बनी है। हम स्थिति को देख रहे हैं और इस पर नजर बनाये रखे हैं। हम सही समय पर फैसले लेंगे।'  

01 Nov, 19 02:51 PM

शिव सेना से गलबहियां न करें, निरुपम ने अपनी पार्टी कांग्रेस को चेताया

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं की आलोचना की जो महाराष्ट्र में अगली सरकार गठन के लिये शिवसेना को समर्थन पर विचार कर रहे हैं। यहां सत्ताधारी गठबंधन सत्ता में साझेदारी को लेकर उलझा हुआ है। निरुपम ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच चल रही जुबानी जंग कुछ और नहीं बल्कि “नाटक” है और कांग्रेस को इससे दूर रहना चाहिए।

01 Nov, 19 01:41 PM

शरद पवार के भतीजे ने कहा, महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठेगी एनसीपी-कांग्रेस

महाराष्ट्र में सरकार के गठन के मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना में जारी सियासी रस्साकशी के बीच एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी और सहयोगी दल कांग्रेस विपक्ष में बैठेंगे। पवार ने कहा कि चुनाव के परिणाम से साफ है कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है और वह ऐसा ही करेंगे।

01 Nov, 19 01:20 PM

एनसीपी नेता का बयान- अगर नाकाम रहते हैं बीजेपी-शिवसेना तो हम करेंगे सरकार बनाने की कोशिश

महाराष्ट्र में सत्ता गठन के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में स्थायी सरकार बनाने के लिए बीजेपी और शिवेसना को जनादेश मिला है। हम चाहते हैं कि वो सरकार बनाएं और सदन में अपना बहुमत साबित करें। अगर वो बहुमत साबित करने में विफल रहते हैं तो निश्चित रूप में हम सरकार बनाने की कोशिश करेंगे।'

01 Nov, 19 12:40 PM

महाराष्ट्र के किसान नयी सरकार का नहीं, तत्काल राहत का इंतजार कर रहे : शिवसेना

महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन को लेकर गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ जारी गतिरोध के बीच शिवसेना ने शुक्रवार को मांग की कि राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत दी जाए। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में उद्धव ठाकरे नीत दल ने कहा कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन्हें बिना किसी शर्त के पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए।

01 Nov, 19 11:05 AM

भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है-राउत

गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ सत्ता की साझेदारी को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से होगा। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, “भाजपा को कोई अल्टीमेटम (सरकार गठन पर) नहीं दिया गया है। वे बड़े लोग हैं।” उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना फैसला लेती है तो उसे महाराष्ट्र में स्थिर सरकार के गठन के लिये जरूरी संख्या मिल सकती है। लोगों ने “50:50 फॉर्मूले” के आधार पर सरकार बनाने के लिये जनादेश दिया था। इस फॉर्मूले पर महाराष्ट्र के लोगों के समक्ष सहमति बनी थी।

01 Nov, 19 10:24 AM

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा : संजय राउत

01 Nov, 19 10:24 AM

देवेंद्र फड़नवीस ने शुरू की बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी

भारतीय जनता पार्टी के संभावित मंत्रियों की सूची तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकात पाटिल ने गुरुवार को चर्चा की. पार्टी आलाकामान के समक्ष जातीय, प्रादेशिक के साथ-साथ नए-पुराने चेहरों का समन्वय साधने की गंभीर चुनौती है.

तीन कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे, राम शिंदे, डॉ.अनिल बोंडे पराजित हो गए हैं और विनोद तावड़े, चंद्रशेखर बावनकुले को उम्मीदवारी ही नहीं मिली. इसलिए भाजपा के कोटे के ग्रामविकास, महिला व बाल कल्याण, कृषि, जलसंधारण, ऊर्जा व उत्पादन शुल्क आदि महत्वपूर्ण विभाग अन्य मंत्रियों को दिए जा सकते हैं.

01 Nov, 19 10:24 AM

शिवसेना को मनाने की कोशिश करेगी BJP, नहीं मानने पर लेगी अंतिम निर्णय

महाराष्ट्र में सरकार गठन में चल रही रस्साकशी के बीच भाजपा आलाकमान ने स्पष्ट किया है कि वह राज्य में युति से ही सरकार बनाना चाहती है. उसका मकसद वहां पर युक्ति से सरकार बनाने का नहीं है. यही वजह है कि वह शिवसेना के साथ लगातार संपर्क में है और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह विचारधारा से अलग जाने को लेकर विचार न करें.

हालांकि एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि राजनीति में अंतिम निर्णय लेने का भी एक वक्त आता है. अगर ऐसी कोई स्थिति आती है तो उस समय हम समान विचारधारा वाले विधायकों से संपर्क कर आगे की रणनीति पर भी विचार कर सकते हैं. ऐसा करने से पहले भी शिवसेना के साथ एक बार अंतिम दौर की वार्ता की जाएगी.

01 Nov, 19 10:23 AM

उद्धव ठाकरे बोले-महाराष्ट्र में गतिरोध के लिए फड़नवीस जिम्मेदार

महाराष्ट्र में सरकार गठन में हो रही देरी के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को जिम्मेदार करार देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि सीएम को दीपावली के दिन यह नहीं कहना चाहिए था कि सत्ता में भागीदारी के लिए 50-50 के फार्मूले का आश्वासन नहीं दिया गया था.

उद्धव ने कहा कि इसी वजह से दोनों भाजपा-शिवसेना के बीच बातचीत नहीं हो पा रही है. उन्होंने यह भी साफ किया कि भाजपा की ओर से उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. यहां पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए उद्धव ने फड़नवीस पर तंज कसते हुए कहा, ''किसी को इस बात का मुगालता नहीं होना चाहिए कि वह मुख्यमंत्री पद का 'अमरपट्टा' पहनकर आया है. हम सहयोगी दल को सहयोगी दल ही मानते हैं, शत्रु दल नहीं!

टॅग्स :शिव सेनादेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरेमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट