महाराष्ट्र: बीजेपी ने गतिरोध दूर करने के लिए संभाजी भिड़े को भेजा, पर शिवसेना 50: 50 डील पर अड़ी, कहा 'फड़नवीस खुद करें बात'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 8, 2019 11:26 AM2019-11-08T11:26:37+5:302019-11-08T11:26:37+5:30

Maharashtra: BJP, Shiv Sena: महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने को लेकर बीजेपी ने संभाजी भिड़े को उद्धव से मिलने भेजा

Maharashtra: BJP Sends Sambhaji Bhide, but Shiv Sena not ready to leave his demand of 50: 50 deal | महाराष्ट्र: बीजेपी ने गतिरोध दूर करने के लिए संभाजी भिड़े को भेजा, पर शिवसेना 50: 50 डील पर अड़ी, कहा 'फड़नवीस खुद करें बात'

बीजेपी ने शिवसेना को मनाने के लिए संभाजी भिड़े को भेजा था

Highlightsबीजेपी ने दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े को उद्धव ठाकरे से मिलने को भेजा थाशिवसेना ने कहा है कि दूत भेजने के बजाय देवेंद्र फड़नवीस खुद करें बात

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर शिवसेना के साथ जारी गतिरोध को दूर करने की कोशिशों में जुटी बीजेपी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के प्रभावशाली दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े को शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोश्री भेजा। 

संभाजी को उद्धव ठाकरे के पास भेजने के पीछे बीजेपी का उद्देश्य बातचीत का नया दौर शुरू करने का था, लेकिन पुणे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि उद्धव ने भिड़े से मुलाकात नहीं की। 

गुरुजी के नाम से चर्चित और महाराष्ट्र की राजनीति में प्रभावशाली शख्सियत माने जाने वाले संभाजी भिड़े 80 के दशक में संघ से जुड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने शिव हिंदुस्तान प्रतिष्ठान नाम से अपना एक अलग संगठन बना लिया था। पिछले साल उनका नाम भीमा-कोरेगांव हिंसा से भी जुड़ा था, लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। 

संभाजी भिड़े से नहीं मिले उद्धव ठाकरे!

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 'शिवसेना के सूत्रों ने कहा, भिड़े गुरुजी मातोश्री आए थे, लेकिन उद्धव उनसे नहीं मिले। पिछले कुछ दिनों में कई दूत आ चुके हैं, लेकिन हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम किसी से बात नहीं करेंगे। ऐसे वार्ताकारों को भेजने से बेहतर है कि देवेंद्र फड़नवीस 50: 50 डील पर अपना मत स्पष्ट करते हुए खुद कॉल करें, इसके अलावा कुछ काम नहीं करेगा।'

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, संभाजी भिड़े से उद्धव ठाकरे की मुलाकात इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि भिड़े का दौरा अचानक हुआ था और उस समय शिवसेना प्रमुख मातोश्री में मौजूद नहीं थे।

हालांकि संभाजी ने शिवसेना के एक और वरिष्ठ नेता अनिल परब से मुलाकात की और परब ने उनका संदेश उद्धव तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। 

Web Title: Maharashtra: BJP Sends Sambhaji Bhide, but Shiv Sena not ready to leave his demand of 50: 50 deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे