महाराष्ट्र के अहमदनगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद दिलीप गांधी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बुजुर्ग किसान पर अपना गुस्सा निकालते दिख रहे हैं। बुजुर्ग किसान ने बीजेपी सांसद दिलीप गांधी से बढ़ती महंगाई को लेकर एक सवाल किया था। सवाल के जवाब में विधायक ने उसपर गुस्सा निकाला।
टाइम्स नाउ के मुताबिक, ये घटना अहमदनगर जिले के राहुरी तालुका की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीजेपी सांसद दिलीप गांधी किसान पर चिल्लाकर कह रहे हैं, 'दिलीप गांधी ने किसानों की सबसे ज्यादा मदद की है। मुझसे ठीक से बोलो। आप मुझसे इस तरह का सवाल नहीं कर सकते। आप वहां बैठिए और बोलो मत।'
बता दें कि बीजेपी सांसद बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र अहमदनगर में एक किसान सभा को संबोधित करते हुए ये बात बोली। बता दें कि अहमदनगर के किसान लगातार कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद दिलीप गांधी ने सफाई में कहा, ये जो क्लिप वायरल किया जा रहा हो उसमें कुछ भी विवादित नहीं था। या ऐसा कुछ भी नहीं हो जो मैंने अजीब कहा हो। मीडिया बिना बात के इसको बढ़ावा दे रही है। सांसद का कहना है कि वीडियो में जो शख्स है वो किसान नहीं और वह अपनी पेंशन के बारे में पूछ रहा था। इसी वजह से मैंने उसको बैठने के लिए कह दिया था।