महाराष्ट्र: भाजपा ने नियमों को दरकिनार कर अभिनेत्री को टीका लगाए जाने का आरोप लगाया, जांच के आदेश

By भाषा | Updated: May 30, 2021 18:52 IST2021-05-30T18:52:27+5:302021-05-30T18:52:27+5:30

Maharashtra: BJP accuses actress of being vaccinated by bypassing rules, orders probe | महाराष्ट्र: भाजपा ने नियमों को दरकिनार कर अभिनेत्री को टीका लगाए जाने का आरोप लगाया, जांच के आदेश

महाराष्ट्र: भाजपा ने नियमों को दरकिनार कर अभिनेत्री को टीका लगाए जाने का आरोप लगाया, जांच के आदेश

ठाणे, 30 मई भाजपा की महाराष्ट्र इकाई द्वारा ठाणे में निगम के स्वास्थ्य केंद्र में नियमों को दरकिनार कर एक अभिनेत्री को बिना बारी के कोविड-19 का टीका लगाए जाने के आरोप के बाद ठाणे नगर निगम ने रविवार को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस टीकाकरण केंद्र का संचालन एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया था कि अभिनेत्री को एक फोटो पहचान पत्र दिया गया, जिसमें उन्हें निजी कंपनी द्वारा सुपरवाइजर बताकर अग्रिम मोर्चा कर्मी की प्राथमिकता श्रेणी के अतंर्गत निगम के पार्किंग प्लाजा केंद्र में टीका लगाया गया।

निगम के प्रवक्ता संदीप मलावी ने संवाददाताओं से कहा, '' ठाणे नगर निगम के आयुक्त विपिन शर्मा ने निगम उपायुक्त (स्वास्थ्य) की देखरेख में जांच के आदेश दिए है, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि क्या अभिनेत्री को नियमों को दरकिनार कर बिना बारी के टीका लगाया गया? इस बाबत तीन दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी।''

उन्होंने कहा, '' खबरों में दावा किया गया है कि मीरा चोपड़ा ने ठाणे में कोविड-19 का टीका लगवाया था। जांच दल इस मुद्दे के सभी पहलुओं की पड़ताल करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: BJP accuses actress of being vaccinated by bypassing rules, orders probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे