महाराष्ट्र एटीएस ने कर्नाटक में रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: November 25, 2020 03:47 PM2020-11-25T15:47:36+5:302020-11-25T15:47:36+5:30

Maharashtra ATS arrests main accused of killing real estate businessman in Karnataka | महाराष्ट्र एटीएस ने कर्नाटक में रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र एटीएस ने कर्नाटक में रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

मुंबई, 25 नवंबर महाराष्ट्र आतकंवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने इस साल अगस्त में पड़ोसी राज्य कर्नाटक के हुबली में हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। उस वारदात में रियल एस्टेट कारोबारी की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी आरोपी गोलू उर्फ अंकुर सिंह उर्फ अनूप सिंह (24) छह अगस्त को हुई वारदात के बाद से फरार था, जिसमें हुबली में तीन हमलावरों ने कारोबारी इरफान हंचनाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उन्होंने कहा कि यहां एटीएस की जुहू इकाई को सिंह के ठिकानों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस निरीक्षक दया नायक के नेतृत्व में एक टीम ने मंगलवार शाम अंधेरी स्टेशन के निकट जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान सिंह ने एटीएस को बताया कि उसने पीड़ित के सीने पर एक गोली मारी थी।

उन्होंने कहा कि आरोपी को इससे पहले 2016 में एक अपराध के लिये गिरफ्तार किया गया था। वह शहर की आर्थर रोड जेल बंद था और वहीं पर कुछ शूटरों के संपर्क में आया था।

अधिकारी ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद सिंह और उसके साथियों को कर्नाटक में रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या की सुपारी मिली थी।

उन्होंने कहा कि एटीएस ने कर्नाटक पुलिस को गिरफ्तारी की जानकारी दे दी है।

सिंह के साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनके खिलाफ हत्या और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत पुराने हुबली थाने में मामला दर्ज किया जा चुका है।

अधिकारी ने कहा कि एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं आरोपियों ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में अन्य अपराधों को तो अंजाम नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra ATS arrests main accused of killing real estate businessman in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे