Maharashtra Assembly Vice Speaker: अजित पवार के सहयोगी अन्ना बनसोडे उपाध्यक्ष बने?, महायुती ने महाअघाड़ी को नहीं दिया पद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 15:44 IST2025-03-26T15:43:25+5:302025-03-26T15:44:34+5:30

Maharashtra Assembly Vice Speaker: मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (भाजपा), उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और अजित पवार तथा विपक्षी नेताओं सहित राजनीतिक दलों के सदस्यों ने बनसोडे को उनकी सीट तक पहुंचाया।

Maharashtra Assembly Vice Speaker Ajit Pawar's aide Anna Bansode becomes Mahayuti did not give the post to Maha Aghadi | Maharashtra Assembly Vice Speaker: अजित पवार के सहयोगी अन्ना बनसोडे उपाध्यक्ष बने?, महायुती ने महाअघाड़ी को नहीं दिया पद

file photo

Highlightsबनसोडे के निर्वाचन का प्रस्ताव पवार ने पेश किया।भाजपा नेता एवं मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने इसका समर्थन किया।बनसोडे पुणे के पिंपरी से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

Maharashtra Assembly Vice Speaker: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक अन्ना बनसोडे बुधवार को औपचारिक रूप से महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए। तीन बार के विधायक बनसोडे उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा प्रमुख अजित पवार के करीबी हैं। बनसोडे के निर्वाचन का प्रस्ताव पवार ने पेश किया और भाजपा नेता एवं मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने इसका समर्थन किया।

प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया और अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने घोषणा की कि बनसोडे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (भाजपा), उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और अजित पवार तथा विपक्षी नेताओं सहित राजनीतिक दलों के सदस्यों ने बनसोडे को उनकी सीट तक पहुंचाया। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले बनसोडे पुणे के पिंपरी से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

Web Title: Maharashtra Assembly Vice Speaker Ajit Pawar's aide Anna Bansode becomes Mahayuti did not give the post to Maha Aghadi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे