महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस से होगा, चुनाव शीत सत्र के दौरान

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:36 IST2021-12-03T20:36:36+5:302021-12-03T20:36:36+5:30

Maharashtra Assembly Speaker will be from Congress, election during winter session | महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस से होगा, चुनाव शीत सत्र के दौरान

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस से होगा, चुनाव शीत सत्र के दौरान

मुंबई,तीन दिसंबर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि राज्य विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव शीत सत्र के दौरान ध्वनिमत से किया जाएगा। विधानसभा का सत्र 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

पटोले ने संवाददताओं को बताया कि इस पद के लिए सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी(एमवीए) से उम्मीदवार कांग्रेस विधायक होगा। इस वर्ष फरवरी में राज्य कांग्रेस प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के लिए पटोले के इस्तीफे से यह पद रिक्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव नहीं कराए जा सके क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूर्व के सत्रों की अवधि कम रही है। चुनाव प्रक्रिया में कम से कम तीन दिन लगते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के बजाय ध्वनिमत से विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Assembly Speaker will be from Congress, election during winter session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे