लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र चुनाव: एक ऐसी सीट, जहां गठबंधन के बावजूद एकदूसरे के खिलाफ आ खड़े हुए हैं बीजेपी-शिवसेना

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 13, 2019 10:14 IST

Kankavli Seat: बीजेपी द्वारा नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को कंकावली से टिकट देने से नाराज शिवसेना ने उनके खिलाफ सतीश सावंत को उतार दिया है

Open in App
ठळक मुद्देसिंधुगढ़ की कंकावली सीट से बीजेपी ने नारायण राणे के बेटे नितेश को उतारा हैनितेश राणे के खिलाफ शिवसेना ने इस सीट से सतीश सावंत को उतार दिया है

भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में साथ मिलकर लड़ रहे हैं, लेकिन इन दोनों दलों के बीच सिंधुगढ़ की कंकावली सीट को लेकर मतभेद दिख रहा है, जहां बीजेपी ने नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को उतारा है, जो 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। 

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे 2005 में कड़वाहट के साथ शिवसेना छोड़कर कांग्रेस से जुड़ने के बाद से ही सेना को खटकते रहे हैं। राणे ने बाद में कांग्रेस को छोड़कर महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के नाम से अपनी एक अलग पार्टी बनाई थी, जो बीजेपी में शामिल होने की राह पर है।  

कंकावली में 'राणे' को लेकर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने

बीजेपी द्वारा राणे के टिकट को कंकावली से उतारने से नाराज शिवसेना ने इस सीट से नितेश राणे के खिलाफ सतीश सावंत के रूप में अपना उम्मीदवार उतारा है। सावंत ने पहले अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया था। 

शिवसेना के इस कदम के जवाब में नारायण राणे ने कुडल और सावंतवाड़ी में शिवसेना उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार उतारे हैं। राणे ने शिवसेना के उम्मीदवारों, सावंतवाड़ी से दीपक केसारकर और कुडल सीट से वैभव नायक खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवारों क्रमश: रंजन तेली और रंजीत देसाई को उतारा है। इन दोनों सत्तारूढ़ दलों के बीच ये लड़ाई अब और तीव्र होने की संभावना है क्योंकि दोनों पार्टियां चुनावी रैलियां कर रही हैं, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कंकावली में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने वाले हैं।  

फड़नवीसत-उद्धव की रैलियों से गर्माएगा मामला

फड़नवीस नितेश राणे के साथ कंकावली में 15 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करने वाले हैं। उसी रैली में, नारायण राणे की महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष बीजेपी में मिल जाएगी।

बीजेपी के सिंधुगढ़ जिले के अध्यक्ष प्रमोद जाठार ने कहा, 'राणे की राजनीति में एंट्री यहां पार्टी का विस्तार करेगी। हमारा लक्ष्य 2024 के चुनाव हैं।'

शिवसेना कंकावली की स्थिति से नाराज और चिंतित दोनों है। रत्नागिरी-सिंधुगढ़ से शिवसेना के एमपी विनायक राउत ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'हम सीएम को प्रचार करने से नहीं रोक सकते हैं...हमने उनसे (बीजेपी) उम्मीद की थी कि वह नितेश राणे को टिकट ना दें। इसी तरह ही हम उम्मीद करते हैं कि सीएम यहां उनके (नितेश) लिए प्रचार न करें। वह समझदार और सुलझे हुए व्यक्ति हैं और जानते हैं कि वह जो कर रहे हैं उससे गठबंधन पर क्या असर पड़ता है।'

नितेश राणे के लिए उनकी जीत उद्धव ठाकरे को ये संदेश देने का तरीका भी होगी कि उनके परिवार को इस इलाके में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। 

नितेश ने एचटी से कहा, 'हम बीजेपी प्रमुख (अमित शाह) को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि पार्टी जिस तरह विदर्भ और शहरी क्षेत्रों में मजबूत है, हम वैसा ही कोंकण क्षेत्र में हासिल करेंगे...उद्देश्य यहां आधार बढ़ाने का है। वे हमे कोंकण (ठाकरे और शिवसेना) में और नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।'

शिवसेना हालांकि मानना है कि कंकावाली में लड़ाई पार्टी और राणे के बीच है। शिवसेना उम्मीदवार सतीश सावंत का कहना है कि मतदाता यहां राणे से नाराज हैं, जिन्होंने कुछ नहीं किया है। ये बीजेपी बनाम शिवसेना की जंग नहीं है बल्कि सेना बनाम राणे की जंग है और इस जंग में वही जीतेगी। 

शिवसेना के लिए सिंधुगढ़ की तीनो सीटें प्रतिष्ठा का प्रश्न

शिवसेना के लिए सिंधुगढ़ की तीनों सीटें कंकावाली, कुडल और सावंतवाड़ी जीतना प्रतिष्ठा का विषय हैं। उद्धव ठाकरे 16 अक्टूबर को तीनों सीटों पर प्रचार करेंगे।

शिवसेना नारायण राणे के बेटो को उम्मीदवार बनाए जाने की बात बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि राणे पार्टी के बागी रहे हैं, इसलिए बीजेपी के साथ इस सीट पर पार्टी की टकराव तय थी।  

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी राणे को सिंधुगढ़ में प्रवेश द्वार के तौर पर देख रही है। पार्टी यहां अपना आधार तैयार करने में असफल रही थी, क्योंकि ये हमेशा से सेना का गढ़ रहा है।

नारायण राणे और शिवसेना के बीच प्रतिद्वंद्विता 2005 में तब से जारी है, जब राणे अपने समर्थक विधायकों के साथ शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इससे कोंकण क्षेत्र में शिवसेना  को झटका लगा था, जो पार्टी का गढ़ रहा था। राणे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधने के बाद पार्टी छोड़ दी थी, जो उस समय बाल ठाकरे की जगह शिवसेना की कमान संभाल रहे थे। 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिव सेनामहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन २०१९विधानसभा चुनावआदित्य ठाकरेउद्धव ठाकरेUddhav Thackeray
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास