महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः एमवीए सहयोगी आपस में सीट की अदला-बदली करेंगे?, संजय राउत ने कहा- तीनों दल 85-85-85 पर सहमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2024 15:02 IST2024-10-24T15:00:42+5:302024-10-24T15:02:11+5:30

Maharashtra Assembly Elections: विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Maharashtra Assembly Elections Will MVA allies swap seats among themselves Sanjay Raut said All 3 parties agreed on 85-85-85 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः एमवीए सहयोगी आपस में सीट की अदला-बदली करेंगे?, संजय राउत ने कहा- तीनों दल 85-85-85 पर सहमत

file photo

Highlightsउम्मीदवार चुनने में योग्यता और जीतने की संभावना मुख्य कारक होंगे।85 रन बनाए हैं और मैच अभी भी जारी है। हम शेष रन बना लेंगे।शेष सीट पर निर्णय बृहस्पतिवार शाम तक लिया जाएगा।

मुंबईः शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी दल आपस में कुछ सीट की अदला-बदली कर सकते हैं। राउत ने यह बात महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन एमवीए द्वारा तीनों घटक दलों को 85-85 सीट दिये जाने के फार्मूले की घोषणा के एक दिन बाद कही। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को उनकी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में ‘‘कुछ सुधार’’ हो सकते हैं। कई दिनों के गतिरोध के बाद, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) से मिलकर बने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की, जबकि अंतिम समझौते पर मुहर लगाने के लिए विचार-विमर्श अभी भी जारी है।

तीनों सहयोगी दल शेष 33 सीट आपस में तथा छोटे दलों के बीच बांटने पर चर्चा कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। राउत ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘सीट की अदला-बदली हो सकती है।’’ उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चुनने में योग्यता और जीतने की संभावना मुख्य कारक होंगे।

राउत ने कहा, ‘‘एक या दो स्थानों पर सीट की अदला-बदली हो सकती है। कुछ स्थानों पर, उम्मीदवारों को अंतिम समय में बदलना पड़ता है। मुझे नहीं लगता कि इससे आगे कुछ बड़ा हो सकता है।’’ तीनों दल 85-85-85 (फॉर्मूले) पर सहमत हो गए हैं। राउत ने कहा कि शेष सीट पर निर्णय बृहस्पतिवार शाम तक लिया जाएगा।

राज्यसभा सदस्य राउत ने यह भी संकेत दिया कि उनकी पार्टी 100 सीट पर चुनाव लड़ सकती है। राउत ने क्रिकेट मैच के साथ तुलना करते हुए कहा, ‘‘हम शतक बनाने के करीब पहुंच गए हैं। हम दो-तीन छक्के लगाएंगे। हमने 85 रन बनाए हैं और मैच अभी भी जारी है। हम शेष रन बना लेंगे।’’ राज्य विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Web Title: Maharashtra Assembly Elections Will MVA allies swap seats among themselves Sanjay Raut said All 3 parties agreed on 85-85-85

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे