महाराष्ट्र चुनाव: पंकजा मुंडे परली की जंग में चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हारीं
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 24, 2019 14:12 IST2019-10-24T14:12:04+5:302019-10-24T14:12:04+5:30
Pankaja Munde: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बीजेपी की पंकजा मुंडे परली विधानसभा सीट से धनंजय मुंडे से 22 हजार से ज्यादा वोटों से हार गई हैं,

पंकजा मुंडे परली सीट से चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हारीं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में परली विधानसभा सीट पर इस बार मुंडे परिवार के दो दिग्गजों के बीच जंग में बीजेपी की पंकजा मुंडे अपने चचेरे भाई एनसीपी के धनंजय मुंडे से हार गई हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और फड़नवीस सरकार में मंत्री रही पंकजा मुंडे को गुरुवार को घोषित चुनाव नतीजों में धनंजय मुंडे ने 22 हजार मतों से हराया। इससे पहले पंकजा इस सीट से 2014 के विधानसभा चुनावों में धनंजय मुंडे को हराया था।
पंकजा के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए धनंजय के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
इससे पहले महाराष्ट्र विधानपरिषद में नेता विपक्ष धनंजय मुंडे के खिलाफ महाराष्ट्र चुनाव में मतदान से एक दिन पहले पंकजा के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बीजेपी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था।
चुनाव प्रचार के दौरान धनंजय का एक चुनावी रैली के दौरान पंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का कथित वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। धनंजय ने इन आरोपों को गलत बताते हुए इसे उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया था।
पंकजा मुंडे कई बार विवादों में घिरी थीं
देवेंद्र फड़नवीस सरकार में ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे अपने कार्यकाल के दौरान कई बार विवादों में भी घिरीं। सूखे से प्रभावित लातूर के दौरे के दौरान उन्हें सेल्फी लेने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं इन चुनावों में अपने खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर धनंजय मुंडे के खिलाफ एफआईआर को लेकर भी वह चर्चा में थीं।