महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा-शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर बढ़ी बैचनी, संजय राउत ने कहा-अगले 24 घंटे अहम

By भाषा | Updated: September 23, 2019 21:07 IST2019-09-23T21:07:53+5:302019-09-23T21:07:53+5:30

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि "सही समय" पर सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। फड़णवीस ने गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा, "मैं भी शिवसेना के साथ गठबंधन करने के लेकर समान रूप से चिंतित हूं।

Maharashtra assembly elections: Bachni increased on seat sharing between BJP and Shiv Sena, Sanjay Raut said - next 24 hours is important | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा-शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर बढ़ी बैचनी, संजय राउत ने कहा-अगले 24 घंटे अहम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा-शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर बढ़ी बैचनी, संजय राउत ने कहा-अगले 24 घंटे अहम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना के मध्य सीट बंटवारे को लेकर बढ़ती बैचैनी के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि दोनों दलों में एक फॉर्मूले पर काम लगभग पूरा हो चुका है और "अगले 24 घंटे" अहम हैं। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे।

इससे पहले सोमवार को ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि "सही समय" पर सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। फड़णवीस ने गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा, "मैं भी शिवसेना के साथ गठबंधन करने के लेकर समान रूप से चिंतित हूं।

हालांकि आधिकारिक घोषणा सही समय पर की जाएगी।" राउत ने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा कि भाजपा और उनकी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर अगले 24 घंटे अहम हैं।

उन्होंने कहा, "सीट-बंटवारे को लेकर फॉर्मूले पर काम लगभग पूरा हो चुका है। यह अंतिम चरण में है। सेना अपनी जबान की पक्की है। शिवसेना अपने वादे की पक्की है। जब लोकसभा चुनाव होने थे (इस साल अप्रैल-मई में), सीट-बंटवारे के लिए कुछ व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया था।" 

Web Title: Maharashtra assembly elections: Bachni increased on seat sharing between BJP and Shiv Sena, Sanjay Raut said - next 24 hours is important

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे