Maharashtra Assembly Elections 2024: महाविकास अघाड़ी को झटका देने की तैयारी, 288 सीट पर अकेले लड़ेंगे!, नाना पटोले ने कहा-तो यह गलत नहीं होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2024 23:00 IST2024-07-06T22:59:27+5:302024-07-06T23:00:47+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: सीट बंटवारे के आधार पर गठबंधन बनाया जाएगा। सभी सीट के लिए तैयारी करना गलत नहीं है और हमारे गठबंधन के सहयोगी भी ऐसी तैयारी कर रहे हैं।

Maharashtra Assembly Elections 2024 Nana Patole said Preparing give blow Mahavikas Aghadi will fight alone 288 seats!  | Maharashtra Assembly Elections 2024: महाविकास अघाड़ी को झटका देने की तैयारी, 288 सीट पर अकेले लड़ेंगे!, नाना पटोले ने कहा-तो यह गलत नहीं होगा

file photo

Highlightsहर जगह अपना संगठनात्मक ढांचा होना चाहिए और उसे काम करना चाहिए।महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल अक्टूबर में चुनाव कराए जाएंगे। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे।

Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र ईकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी, लेकिन अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार ही चुनाव लड़ेगी। यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा कि अगर पार्टी सभी सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करती है तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि पार्टी का हर जगह अपना संगठनात्मक ढांचा होना चाहिए और उसे काम करना चाहिए।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल अक्टूबर में चुनाव कराए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''किसी पार्टी का हर जगह अपना संगठनात्मक ढांचा होना चाहिए और उसे काम करना चाहिए। सीट बंटवारे के आधार पर गठबंधन बनाया जाएगा। सभी सीट के लिए तैयारी करना गलत नहीं है और हमारे गठबंधन के सहयोगी भी ऐसी तैयारी कर रहे हैं।

हम महाविकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे।'' महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। गठबंधन ने हाल में लोकसभा चुनाव में राज्य में 48 में से 30 सीट जीती थीं।

पटोले ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की यह भविष्यवाणी सच हो सकती है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार अगले महीने गिर सकती है क्योंकि सरकार 'बैकफुट' पर है और कोई भी दावे के साथ यह नहीं बता सकता कि सहयोगी दल कितने समय तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ रहेंगे।

उन्होंने कहा, ''कुछ भी हो सकता है। हम देख सकते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण के बाद सरकार किस तरह 'बैकफुट' पर आ गई है। हम यह नहीं कह सकते कि राजग के सहयोगी दल कब तक उनके साथ रहेंगे।'' 

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2024 Nana Patole said Preparing give blow Mahavikas Aghadi will fight alone 288 seats! 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे