महाराष्ट्र चनाव: शिवसेना ने जारी किया अपना घोषणापत्र, 1 रुपये में हेल्थ चेकअप, 10 रुपये में खाने की थाली समेत कई वादे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 12, 2019 10:57 AM2019-10-12T10:57:16+5:302019-10-12T13:14:39+5:30

Shiv Sena Manifesto: शिवसेना ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शनिवार को मुंबई में अपना घोषणापत्र जारी किया, किए कई वादे

Maharashtra Assembly Elections 2019: Shiv Sena release its Manifesto, promises Rs 10 food plates, Rs 1 health check-ups | महाराष्ट्र चनाव: शिवसेना ने जारी किया अपना घोषणापत्र, 1 रुपये में हेल्थ चेकअप, 10 रुपये में खाने की थाली समेत कई वादे

महाराष्ट्र चुनावों के लिए शिवसेना का घोषणापत्र जारी करते उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे

Highlightsशिवसेना ने महाराष्ट्र चुनावों के लिए जारी किया अपना घोषणापत्रशिवसेना

शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को मुंबई में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकेर की मौजूदगी में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। 

बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बावजूद कुछ मुद्दों पर असहमति की वजह से शिवसेना ने अपना अलग घोषणापत्र 'वचननामा' जारी किया है।

शिवसेना ने किया 10 रुपये में खाने की थाली, किसानों के लिए 10 हजार रुपये सहायता का वादा

शिवसेना ने अपने चुनावी घोषणापत्र में गरीब तबके से लेकर किसानों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कई वादे किए हैं। 

शिवसेना ने अपने घोषणापत्र में गरीबों के लिए 10 रुपये थाली में अच्छा और साफ-सुथरा भोजन उपलब्धि कराने का वादा किया है। इसके लिए राज्य भर में 1000 भोजनालय खोलने और उनमें महिलाओं के स्वंय सहायता समूहों की मदद लेने का वादा किया गया है। 

साथ ही पार्टी ने आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच के लिए एक रुपये में हेल्थ-चेक अप की व्यवस्था कराने और इसके लिए पूरे राज्य में स्वास्थ्य केंद्रों को खोलने का भी वादा किया है।  

साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा,  शामिल हैं और सरकर फैलो के रूप में स्नातक युवाओं के लिए 1.5 करोड़ अप्रेंटिसशिप देने जैसे वादे शामिल हैं।

पार्टी ने किसानों की कर्जमाफी करने और राज्य के गरीब किसानों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है। 

साथ ही पार्टी ने 300 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिल में 30 फीसदी की कटौती का भी वादा किया है।

इसके अलावा राज्य के 80 फीसदी भूमिपुत्रों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने का वादा किया गया है।

इसके अलावा अयोध्या, चारधाम, वैष्णो देवी,काशी और कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा के लिए भी प्रबंध का वादा घोषणापत्र में किया गया है। 

पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, 'हमने राज्य के खजाने को देखते हुए ये वादे किए हैं। इनमें से कोई भी वादे झूठे नहीं हैं।'

वहीं वर्ली से चुनाव लड़ रहे युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा, 'पांच वर्षों तक राज्य में घूमने, सूखा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के अपने अनुभव, लोगों के साथ चर्चा करके और लाखों लोगों की राय लेकर ये घोषणापत्र तैयार किया गया है।'

English summary :
The Shiv Sena on Saturday released its manifesto for the upcoming Maharashtra assembly elections in the presence of party chiefs Uddhav Thackeray and Aditya Thacker in Mumbai.


Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2019: Shiv Sena release its Manifesto, promises Rs 10 food plates, Rs 1 health check-ups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे