महाराष्ट्र: बीजेपी से पूर्व मंत्री का कटा टिकट तो कर दिया नामांकन, कहा-पिछले 42 साल से पार्टी के प्रति निष्ठावान
By स्वाति सिंह | Updated: October 1, 2019 18:23 IST2019-10-01T18:23:14+5:302019-10-01T18:23:14+5:30
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी की इस पहली सूची में पार्टी के दो वरिष्ट नेताओं और पूर्व मंत्रियों एकनाथ खड़से और प्रकाश मेहता को जगह नहीं मिली है।

लिस्ट में नाम नहीं मिलने से एकनाथ खड़से ने मंगलवार को ही नामांकन भर दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें बीजेपी ने केवल 52 मौजूदा विधयाकों को मौका दिया है जबकि 12 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। बीजेपी की इस पहली सूची में पार्टी के दो वरिष्ट नेताओं और पूर्व मंत्रियों एकनाथ खड़से और प्रकाश मेहता को जगह नहीं मिली है। लिस्ट में नाम नहीं मिलने से एकनाथ खड़से ने मंगलवार को ही नामांकन भर दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एकनाथ खड़से ने कहा 'मैंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। मेरा नाम पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में नहीं है, लेकिन मुझे टिकट मिलने की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता। मुझे नहीं पता कि यह सीट शिवसेना के साथ है या बीजेपी के पास है। मुझे इतना पता है कि मैं एक पिछले 42 साल से बीजेपी के प्रति निष्ठावान हूं।'
उन्होंने आगे कहा 'अगर पार्टी के प्रति निष्ठावान होना एक अपराध है, तो मैं एक अपराधी हूं। प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे जी के समय से पिछले 25 वर्षों से मैं बीजेपी महाराष्ट्र में निर्णय लेने वाले निकायों का हिस्सा था। मैंने दूसरों के लिए टिकट तय किए।'
Eknath Khadse, BJP: If being loyalist to the party is a crime,then yes I am a criminal. In past 25 years from the times of Pramod Mahajan and Gopinath Munde ji, I was the part of decision-making bodies in BJP Maharashtra. I decided tickets for others. #MaharashtraElections2019https://t.co/Tvl1BfLMuu
— ANI (@ANI) October 1, 2019
सीएम देवेंद्र फड़नवीस नागपुर साउथ वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने कहा कि वह राज्य में शिवसेना और कुछ छोटे सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी ।
बीजेपी महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से और महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोथरूड से चुनाव लड़ेंगे। सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने अपने 12 विधायकों को टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपनी सहयोगी शिवसेना और कुछ छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। ’’ वहीं,चंद्रकात पाटिल को कोथरुड से टिकट मिला है। शिवाजी महाराज के परिवार से शिवेंद्र सिंह को टिकट मिला है। वह सतारा से लड़ेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं। इसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
बीजेपी और शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को गठबंधन का ऐलान कर दिया। ये ऐलान दोनों पार्टियों द्वारा जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है।
हालांकि दोनों पार्टियों के बीच अभी सीटों के बंटवारों को लेकर आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है और 288 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 162 और शिव सेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।