बीवीए विधायक विलास तारे ने थामा शिवसेना का दामन, NCP के भास्कर जाधव ने उद्धव से की मुलाकात

By भाषा | Updated: August 26, 2019 06:08 IST2019-08-26T06:08:21+5:302019-08-26T06:08:21+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: पूर्व शिवसैनिक एवं रत्नागिरि जिले के गुहागर से विधायक जाधव के मातोश्री (ठाकरे के आवास) जाने और बंद कमरे में बैठक करने के बाद इस अटकल ने जोर पकड़ा है।

Maharashtra assembly election: BVA MLA Vilas Tare joins Shiv Sena, NCP's Bhaskar Jadhav calls on Uddhav Thackeray | बीवीए विधायक विलास तारे ने थामा शिवसेना का दामन, NCP के भास्कर जाधव ने उद्धव से की मुलाकात

File Photo

Highlightsभाजपा और शिवसेना में हाल के समय में शामिल हुए कांग्रेस एवं राकांपा के नेताओं के अलावा छोटी पार्टियों के नेता भी शामिल हो रहे हैं।रविवार को बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) के विधायक विलास तारे शिवसेना में शामिल हो गये।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना में हाल के समय में शामिल हुए कांग्रेस एवं राकांपा के नेताओं के अलावा छोटी पार्टियों के नेता भी शामिल हो रहे हैं। रविवार को बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) के विधायक विलास तारे शिवसेना में शामिल हो गये।

वह मुंबई के नजदीक स्थित बोइसर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। कोंकण क्षेत्र से पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कद्दावर नेता भास्कर जाधव के शिवसेना की ओर कदम बढ़ाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

पूर्व शिवसैनिक एवं रत्नागिरि जिले के गुहागर से विधायक जाधव के मातोश्री (ठाकरे के आवास) जाने और बंद कमरे में बैठक करने के बाद इस अटकल ने जोर पकड़ा है। शिवसेना के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। जाधव ने कुछ ही घंटे के अंदर एक बार फिर ठाकरे से मुलाकात की।

हालांकि, जाधव ने कहा, ‘‘ये सिर्फ अफवाह हैं। मैं राकांपा में बना रहूंगा।’’ जाधव वर्ष 2000 के मध्य में राकांपा में शामिल हुए थे। वह महाराष्ट्र में कांग्रेस नीत सरकार में मंत्री भी रहे थे। बहरहाल, जाधव के किसी भी करीबी सहयोगी ने ठाकरे के साथ उनकी मुलाकात के एजेंडे की पुष्टि नहीं की है।

इससे पहले, बीवीए विधायक तारे के शिवसेना में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘यह शिवेसना की बढ़ती लोकप्रियता के चलते हो रहा है।’’ तारे ने कहा, ‘‘वह मतदाताओं के हितों को लेकर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शिवसेना के कार्यकर्ता के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। मेरे करीबी सहयोगियों और समर्थकों ने मतदाताओं के हितों को ध्यान में रखने के लिए मुझे शिवसेना में लौटने के लिए मनाया।’’ 

Web Title: Maharashtra assembly election: BVA MLA Vilas Tare joins Shiv Sena, NCP's Bhaskar Jadhav calls on Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे