Maharashtra Assembly Election 2024 Date: राज्य की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग, 23 को मतगणना, जानें चुनाव का पूरा शेड्यूल

By रुस्तम राणा | Updated: October 15, 2024 16:40 IST2024-10-15T16:05:20+5:302024-10-15T16:40:00+5:30

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 Date: चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के लिए वोटिंग होगी। जबकि 23 नवंबर को मतदान के नतीजे आएंगे। 

Maharashtra Assembly Election 2024 Date: Voting for 288 seats in the state on November 20, counting on 23, know the full election schedule | Maharashtra Assembly Election 2024 Date: राज्य की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग, 23 को मतगणना, जानें चुनाव का पूरा शेड्यूल

Maharashtra Assembly Election 2024 Date: राज्य की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग, 23 को मतगणना, जानें चुनाव का पूरा शेड्यूल

Maharashtra Assembly Election 2024 Date: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव की तारीख का ऐलान किया। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग करायी जाएगी। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, पश्चिमी तटीय राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा के लिए वोटिंग होगी। जबकि 23 नवंबर को मतदान के नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। चुनाव 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।"

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 22 अक्टबर 2024 (मंगलवार)
नामांकन की अंतिम तारीख - 29 अक्टूबर 2024 (मंगलवार)
नामांकन जाँच की तारीख - 30 अक्टूबर 2024 (बुधवार)
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख - 04 नवंबर 2024 (सोमवार)
चुनाव की तारीख - 20 नवंबर 2024 (बुधवार)
मतगणना की तारीख - 23 नवंबर 2024 (शनिवार)

महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है। महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, इस बार भी हम PWD और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाएंगे।"

Web Title: Maharashtra Assembly Election 2024 Date: Voting for 288 seats in the state on November 20, counting on 23, know the full election schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे