महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार से कोविड टीके की 2.20 करोड़ खुराकें मांगी

By भाषा | Updated: March 16, 2021 16:47 IST2021-03-16T16:47:47+5:302021-03-16T16:47:47+5:30

Maharashtra asks for 2.20 crore doses of Kovid vaccine from central government | महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार से कोविड टीके की 2.20 करोड़ खुराकें मांगी

महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार से कोविड टीके की 2.20 करोड़ खुराकें मांगी

मुंबई, 16 मार्च महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र सरकार से कोविड-19 टीके की 2.20 करोड़ खुराक मांगी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को 15 मार्च को लिखे पत्र में टोपे ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह राज्य को प्रत्येक सप्ताह 20 लाख खुराक की आपूर्ति करे। टोपे मंगलवार को खुद दिल्ली गए हैं।

टोपे ने पत्र में कहा, “ राज्य सरकार 60 साल से अधिक उम्र के तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से वर्ष अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की योजना बना रही है। उसे अगले साढ़े तीन महीने में कोविड-19 टीके (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) की 2.20 करोड़ खुराकों की जरूरत है। आप से आग्रह है कि महाराष्ट्र को प्रत्येक सप्ताह 20 लाख खुराकों की आपूर्ति करें।”

महाराष्ट्र, देश में कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने हाल में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को लिखे पत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर काबू के लिए राज्य सरकार के उपायों पर निराशा जताई थी।

पत्र में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि राज्य स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गंभीर नहीं है।

एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने सात से 11 मार्च के बीच महाराष्ट्र का दौरा किया था और कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा की थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 15,051 नए मामले आए थे और 48 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले 23,29,464 पहुंच गए जबकि 52,909 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra asks for 2.20 crore doses of Kovid vaccine from central government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे