महाराष्ट्र: 12 घंटे से अधिक पूछताछ के बाद ईडी ने अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

By विशाल कुमार | Published: November 2, 2021 07:21 AM2021-11-02T07:21:09+5:302021-11-02T07:29:01+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्रीअनिल देशमुख दोपहर करीब 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे और करीब 12 बजे तक उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद करीब 1.30 71 वर्षीय देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग निवारक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

maharashtra anil-deshmukh-ed pmla | महाराष्ट्र: 12 घंटे से अधिक पूछताछ के बाद ईडी ने अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्रीअनिल देशमुख. (फाइल फोटो)

Highlightsईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.पूछताछ के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंची थी ईडी की टीम.देशमुख इससे पहले एजेंसी के कम से कम पांच समन में शामिल नहीं हुए थे.

मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्रीअनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, देशमुख दोपहर करीब 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे और करीब 12 बजे तक उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद करीब 1.30 बजे 71 वर्षीय देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग निवारक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

इससे पहले दिन में ईडी के अतिरिक्त निदेशक सहित अधिकारियों की एक टीम देशमुख का बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंची थी.

देशमुख इससे पहले एजेंसी के कम से कम पांच समन में शामिल नहीं हुए थे और इन समन को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट भी गए थे.

ईडी के सामने पेश होने से पहले देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि उन्होंने जांच में अपना सहयोग दिया है.

बीते 29 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने देशमुख के खिलाफ ईडी के समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था और उन्हें एजेंसी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था.

अदालत ने देशमुख के वकील को ईडी की पूछताछ के दौरान ऐसी जगह मौजूद रहने की मंजूरी दी जहां से वह सब देख तो सकें लेकिन सुन नहीं सकें.

ईडी ने आरोप लगाया है कि देशमुख ने गृह मंत्री के रूप में कार्य करते हुए वझे के माध्यम से विभिन्न ऑर्केस्ट्रा बार मालिकों से लगभग 4.7 करोड़ रुपये नकद में अवैध रूप से प्राप्त किया.

Web Title: maharashtra anil-deshmukh-ed pmla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे