लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे ने BJP के झूठे दावों का कर दिया पर्दाफाश, यह उसके पतन की शुरुआत

By भाषा | Updated: October 25, 2019 06:03 IST

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में शिवसेना को 52 फीसदी वोट मिला। विधानसभा क्षेत्रों के लिहाज से देखें तो भाजपा और शिवसेना की 224 सीटों पर बढ़त थी। दावा था 240 का और आईं 154 । ये फर्क चार महीनों में पड़ा है।’’

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को भाजपा की नैतिक हार करार देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि इस परिणाम ने सत्तारूढ़ पार्टी के झूठे दावों का पर्दाफाश कर दिया है।पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ भाजपा ने मतदाताओं को हल्के में लिया और उनके अहंकार को मुंहतोड़ जवाब मिला है। विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के नतीजे भाजपा के पतन की शुरुआत है।’’

कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को भाजपा की नैतिक हार करार देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि इस परिणाम ने सत्तारूढ़ पार्टी के झूठे दावों का पर्दाफाश कर दिया है और यह भाजपा के ‘‘पतन की शुरुआत’’ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ भाजपा ने मतदाताओं को हल्के में लिया और उनके अहंकार को मुंहतोड़ जवाब मिला है। विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के नतीजे भाजपा के पतन की शुरुआत है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने दावा किया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा में जीत का जो दावा किया है उसमें कोई दम नहीं हैं क्योंकि वहां उनकी पार्टी ने सिर्फ बहुमत नहीं खोया है, बल्कि लोकसभा चुनाव के मुकाबले उसके वोट प्रतिशत में भी 22 फीसदी की गिरावट आई है।

उन्होंने हरियाणा में सरकार बनाने के दावे के संदर्भ में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अपील के मुताबिक सभी भाजपा विरोधी दलों को साथ आकर सरकार गठन करना चाहिए क्योंकि यह जनादेश भाजपा के खिलाफ है।

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जनादेश को सम्मान और विनम्रता से स्वीकार करते हैं। भाजपा की नैतिक हार हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह और उनका समूचा नेतृत्व जमीनी हकीकत से दूर था और उनका पूरा प्रचार उन मुद्दों पर केंद्रित था जो आम लोगों से जुड़े नहीं थे। भ्रामक प्रचार हुआ, व्यवस्था का दुरुपयोग किया गया। किसान परेशान हैं, अर्थव्यवस्था चरमरा रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है। बाजार और रुपया टूट रहा है। इन मुद्दों पर बात नहीं की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में शिवसेना को 52 फीसदी वोट मिला। विधानसभा क्षेत्रों के लिहाज से देखें तो भाजपा और शिवसेना की 224 सीटों पर बढ़त थी। दावा था 240 का और आईं 154 । ये फर्क चार महीनों में पड़ा है।’’

कांगेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हरियाणा में भाजपा के पास वोट 58.2 फीसदी था और 79 विधानसभा सीटों पर बढ़त थी पर अब भाजपा बहुमत खो चुकी है। ये भाजपा की नैतिक हार हुई है। अमित शाह के इस मत से सहमत नहीं हैं कि भाजपा की जीत हुई है। अगर उनके इस दावे की मानें तो जीत की परिभाषा बदलनी पड़ेगी।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘भाजपा के लिए जश्न मनाने का दिन नहीं है। हमें लगा था कि उनके अहंकार पर अंकुश लगाने में समय लगेगा, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा के मतदाताओं ने पूरी परिपक्वता दिखाई और राजनीतिक संतुलन बनाने की कोशिश की है। यह अभी शुरुआत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार की नीतियों के खिलाफ जागरुकता पैदा करने की जरूरत है। कांग्रेस ने पहले भी कहा था कि देश के सामने गहरा संकट है, लेकिन सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है।’’ शर्मा ने कहा कि इस बार जनता ने उन नेताओं का हिसाब लिया है जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए थे। 

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन 2019महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: 9 साल बाद कांस्य पदक, भारत ने अर्जेन्टीना को 4-2 से हराया

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

भारतछत्रपति संभाजीनगर महानगर पालिका चुनावः 115 वार्ड और भाजपा टिकट के लिए 1350 लोगों ने किया आवेदन

भारतParliament Winter Session: मतदाता सूची नई हो या पुरानी, आपका हारना तय?, अमित शाह का विपक्ष पर तंज, वीडियो