महाराष्ट्र: सांप काटने से एक युवक की मौत

By भाषा | Updated: July 29, 2021 10:24 IST2021-07-29T10:24:48+5:302021-07-29T10:24:48+5:30

Maharashtra: A young man dies due to snake bite | महाराष्ट्र: सांप काटने से एक युवक की मौत

महाराष्ट्र: सांप काटने से एक युवक की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र), 29 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सांप काटने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह सांप को गले में लपेट कर उससे खेल रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मोहम्मद शेख ने मुंब्रा के संजय नगर इलाके से एक सांप पकड़ा और उसे गले में लपेट कर बाजार में घूमने लगा। वह सांप के साथ खेल रहा था, तभी सांप ने उसे तीन बार काट लिया।

उन्होंने बताया कि युवक के दोस्तों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया, लेकिन उसे रोका नहीं और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। बाद में युवक ने बेचैनी होने की शिकायत की जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि मुंब्रा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ठाणे के एक सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: A young man dies due to snake bite

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे