आयकर विभाग ने कोल्हापुर में चीनी मिल और NCP MLA हसन मुशरीफ के घर की तलाशी ली
By भाषा | Updated: July 25, 2019 17:00 IST2019-07-25T17:00:36+5:302019-07-25T17:00:36+5:30
राकांपा ने विपक्षी दलों को परेशान करने के लिये जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘आयकर विभाग ने मुशरीफ की परिसपंत्तियों पर छापे मारे। यह कुछ और नहीं बल्कि एजेंसियों के जरिये विपक्षी दलों को परेशान करना है...।’’

आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कुछ चीनी फैक्टरियों की तलाशी ली।
आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक चीनी मिल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक हसन मुशरीफ के घर की तलाशी ली। दिल्ली से आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चीनी मिल के बही-खातों में कुछ विसंगतियां पायी गयी और इसको देखते हुए परिसरों की तलाशी ली गयी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘तलाशी अभी जारी है।’’ उसने इस बारे में और कुछ नहीं बताया। इस बीच, राकांपा ने विपक्षी दलों को परेशान करने के लिये जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘आयकर विभाग ने मुशरीफ की परिसपंत्तियों पर छापे मारे। यह कुछ और नहीं बल्कि एजेंसियों के जरिये विपक्षी दलों को परेशान करना है...।’’
Maharashtra: A team of Income Tax Department is conducting raids at the residence & factory premises of Nationalist Congress Party (NCP) leader Hasan Mushrif, in Kolhapur district. pic.twitter.com/K6svXmangC
— ANI (@ANI) July 25, 2019
राकांपा प्रमुख शरद पवार के करीबी माने जाने वाले मुशरीफ कोल्हापुर में कागल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में चीनी फैक्टरियों की तलाशी ली
आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कुछ चीनी फैक्टरियों की तलाशी ली। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चीनी फैक्टरियों के बही-खाते में कुछ अनियमितताएं पायी गयीं और इस वजह से उनके परिसरों की तलाशी ली गयी।
उन्होंने बताया, ‘‘अभी भी तलाशी चल रही है।’’ अधिकारी ने संबंधित चीनी कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के नाम बताने से इनकार कर दिया।