महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में कोविड-19 के 695 नये मामले

By भाषा | Updated: June 25, 2021 15:36 IST2021-06-25T15:36:28+5:302021-06-25T15:36:28+5:30

Maharashtra: 695 new cases of Kovid-19 in Raigad district | महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में कोविड-19 के 695 नये मामले

महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में कोविड-19 के 695 नये मामले

अलीबाग, 25 जून महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 695 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,375 हो गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 1,34,980 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं जबकि 3,510 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।

रायगढ़ जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,885 हो गयी है, जिसमें 589 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, 202 गहन चिकित्सा कक्ष में, 66 वेंटिलेटर पर और 4000 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

जिले में संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 94 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर दो प्रतिशत हो गयी है। अब तक 3,71,929 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है।

रायगढ़ जिले में अब तक 6,04,136 लोग कोविड-19 टीके की खुराक ले चुके हैं, इनमें से 5,10,331 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 93,793 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 695 new cases of Kovid-19 in Raigad district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे