महाराष्ट्र: रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत के मलबे के नीचे से बचाया गया 4 साल का बच्चा, 17 लोग अब भी लापता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 25, 2020 02:43 PM2020-08-25T14:43:58+5:302020-08-25T14:43:58+5:30

Maharashtra Raigad Building Collapse: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कजलपुरा इलाके में 5 मंजिला इमारत सोमवार रात (24 अगस्त) को ढह गई। इस इमारत में 40 से 45 परिवार रहते थे।

Maharashtra 4-year-old boy was rescued from under the debris at the site of building collapse in Raigad | महाराष्ट्र: रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत के मलबे के नीचे से बचाया गया 4 साल का बच्चा, 17 लोग अब भी लापता

(रायगढ़ में ढही बिल्डिंग के मलबे के नीचे से एक 4 वर्षीय बच्चे को बचाया गया) तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightsस्थानीय अधिकारी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दल मौके पर मौजूद हैं और हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है।

नई दिल्ली:महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने के हादसे के एक दिन बाद भी बचावकर्मियों ने मलबे में जीवितों की तलाश जारी रखी हुई है। वहीं पुलिस ने कहा कि 17  लोग अब भी लापता हैं। रायगढ़ में ढही बिल्डिंग के मलबे के नीचे से आज (25 अगस्त) एक 4 वर्षीय बच्चे को बचाया गया है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोसल मीडिया पर सामने आई है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कजलपुरा इलाके में 5 मंजिला इमारत के गिरने से कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। ये हासदा सोमवार रात (24 अगस्त) को हुआ। महाराष्ट्र NDRF अधिकारी आलोक कुमार ने कहा, हमने एक शव निकाला है और एक बच्चे को सु​रक्षित बाहर निकाला है। 17 लोग अभी और मलबे में फंसे हो सकते हैं। यहां पर NDRF की 3 टीमें तैनात हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इस इमारत में 40 से 45 परिवार रहते थे। अभी भी इमारत के मलबे लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुरा में ‘तारक गार्डन’ इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गयी। अधिकारी ने बताया कि इमारत में करीब 40 फ्लैट थे। 

उन्होंने बताया कि बचाये गये लोगों को महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जगह मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है। बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर काम कर रही है।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने जानें क्या कहा?

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और 17 लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि इमारत ढहने के दौरान पत्थर गिरने से चोटिल हुए एक शख्स की सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने कहा,  यह व्यक्ति इस इमारत में नहीं रहता था, लेकिन जिस समय यह गिरी तब वहां पास से निकल रहा था और उसे पत्थर लगा। उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

Web Title: Maharashtra 4-year-old boy was rescued from under the debris at the site of building collapse in Raigad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे