महाराष्ट्र: नागपुर में 3 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने बनाया अपना शिकार, मां के पत्थर फेंकने पर भागे

By अंजली चौहान | Updated: April 13, 2023 11:36 IST2023-04-13T11:21:00+5:302023-04-13T11:36:51+5:30

जानकारी के अनुसार, कुत्तों के हमले से बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है। हमले के बाद बच्चे को नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। 

Maharashtra 3-year-old child made a victim by stray dogs in Nagpur ran away after mother threw stones at him | महाराष्ट्र: नागपुर में 3 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने बनाया अपना शिकार, मां के पत्थर फेंकने पर भागे

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsनागपुर में एक तीन साल के बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला बच्चा हमले में हुआ घायल बच्चे की माँ ने कुत्तों पर पत्थर फेंक कर उन्हें भगाया

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। कुत्तों के हमले की इस घटना का वीडियो पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम सड़क से गुजर रहा है कि अचानक पांच-सात कुत्तों का झुंड बच्चे को दौड़ा लेता है और उसे गिरकर काटने लगते है। बच्चा डर कर जोर से रोने लगता है और चीखने लगा। इस दौरान बच्चे की आवाज सुनकर उसकी माँ वहां आई जिसके बाद उसने अपने बच्चे को बचाया। 

जानकारी के अनुसार, कुत्तों के हमले से बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है। हमले के बाद बच्चे को नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। 

बच्चे को पर 6-7 कुत्तों ने किया हमला 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे पर अचानक से 6 से 7 कुत्ते टूट पड़े। बच्चा जान बचाने के लिए वहां से भागता है और कुत्ते से बचने की कोशिश करता है लेकिन कुत्तों का झुंड उसे नहीं छोड़ता और हमला कर देता है। बच्चा जमीन पर गिर जाता है और कुत्तों का झुंड उसे घेर लेता है। 

माँ ने पत्थर फेंके फिर भागे कुत्ते 

कुत्ते के हमले से डरकर बच्चा जब जोर-जोर से रोने लगता है तब उनकी आवाज सुन उसकी माँ वहां भागी-भागी आती है। 6-7 कुत्तों से बच्चे को बचाने के लिए माँ पत्थरों से कुत्तों पर हमला कर देती है। जिसके बाद सारे कुत्ते वहां से भाग जाते हैं और बच्चे की जान बच जाती है।  

Web Title: Maharashtra 3-year-old child made a victim by stray dogs in Nagpur ran away after mother threw stones at him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे