उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर से 20 वर्ष पहले भागे व्यक्ति को महाराष्ट्र पुलिस ने उसके परिवार से मिलाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2020 13:32 IST2020-01-08T13:32:22+5:302020-01-08T13:32:22+5:30

अपराध शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने कहा कि एक मोबाइल की दुकान के मालिक जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित के साथ लूटपाट और उसकी हत्या के मामले की जांच के दौरान यह मामला सामने आया।

Maharashtra: 20 years ago, the person who ran away from the house was introduced by the police to his family | उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर से 20 वर्ष पहले भागे व्यक्ति को महाराष्ट्र पुलिस ने उसके परिवार से मिलाया

उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर से 20 वर्ष पहले भागे व्यक्ति को महाराष्ट्र पुलिस ने उसके परिवार से मिलाया

Highlightsठाकरे ने बताया कि जांच में पता चला कि उसका नाम मोहम्मद अहमद उर्फ दिली बशीर शेख (33) है और वह कूड़ा उठाता है। उत्तर प्रदेश पुलिस के टास्क फोर्स से इसकी पुष्टि होने के बाद दोनों भाइयों को मिलाया गया।

उत्तर प्रदेश में अपने घर से 13 साल की उम्र में भागे एक व्यक्ति को ठाणे पुलिस ने 20 वर्ष बाद उसके परिवार से मिलाया। अपराध शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने कहा कि एक मोबाइल की दुकान के मालिक जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित के साथ लूटपाट और उसकी हत्या के मामले की जांच के दौरान यह मामला सामने आया।

सिंह की 28 दिसम्बर को उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच करते समय पुलिस ने संदिग्ध को माहिम दरगाह की ओर जाते देखा। स्थानीय लोगों ने फुटेज में दिखे व्यक्ति की पहचान दिली नामक शख्स के तौर पर की गई, जो पिछले दो साल से यहां रह रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके बाद उसे पकड़ा, जो वकोला में एक पुल के नीचे सो रहा था। ठाकरे ने बताया कि जांच में पता चला कि उसका नाम मोहम्मद अहमद उर्फ दिली बशीर शेख (33) है और वह कूड़ा उठाता है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एहसास हुआ कि संदिग्ध की पहचान गलत हुई है और पकड़ा गया व्यक्ति 20 साल पहले उत्तर प्रदेश के बेंकी स्थित अपने घर से भागा हुआ शख्स है।

इसके बाद जांच में पता चला कि उसका बड़ा भाई साफिक बशीर शेख गोवंडी में रह रहा है और उत्तर प्रदेश पुलिस के टास्क फोर्स से इसकी पुष्टि होने के बाद दोनों भाइयों को मिलाया गया।

 

English summary :
Maharashtra: 20 years ago, the person who ran away from the house was introduced by the police to his family


Web Title: Maharashtra: 20 years ago, the person who ran away from the house was introduced by the police to his family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे