लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: मिट्टी की खुदाई और बारिश के कारण पकड़ ढीली होने से झोपड़ियों पर गिरी 22 फुट ऊंची दीवार, चार बच्चों सहित 15 की मौत

By भाषा | Updated: June 29, 2019 19:46 IST

Open in App

महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को लगातार जारी बारिश के कारण एक आवासीय परिसर की 22 फुट ऊंची एक दीवार के उससे सटी झोपड़ियों पर गिर जाने की घटना में चार बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये। रात को झोपड़ियों में सो रहे कई लोग इसके चपेट में आ गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना कोंढवा में रात के 1:30 से 1:45 बजे के बीच हुई और मृतकों में मजदूर और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश बिहार से थे, जो निर्माणाधीन आवासीय परियोजना में अस्थायी आश्रयों में रह रहे थे।

यहाँ गहरी खुदाई का काम चल रहा था। पुणे नगर निगम के आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि प्रथम दृष्टया, यह प्रतीत होता है कि मिट्टी खुदाई के काम के साथ भारी बारिश के कारण जमीन पर दीवार की पकड़ ढीली हो गयी। खुदाई कार्य उस दीवार के करीब ‘‘गैर-जिम्मेदाराना’’ तरीके से किया जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा तब और भी भयावह हो गया जब परिसर के अंदर दीवार से सटी खड़ी कई कारें भी झोपड़ियों पर गिर गई। पुणे में शुक्रवार को 73.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो 2010 के बाद से जून में हुई दूसरी सबसे अधिक बारिश है।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में पंद्रह लोगों की मौत हो गई और तीन को बचा लिया गया, जिनमें से दो का इलाज चल रहा है। जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

पुणे नगर निगम आयुक्त ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। राव ने कहा, ‘‘एल्कॉन स्टाइल्स सोसाइटी से सटे निर्माण स्थल पर गहरी खुदाई का काम चल रहा था। निर्माणाधीन स्थल और हाउसिंग सोसाइटी के बीच यह दीवार स्थित थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भूस्खलन में, 20-22 फुट की दीवार ढह गई और दीवार इसके साथ लगी मजदूरों की झोपड़ियों पर गिर गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समिति अगले सात दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’

राव ने कहा कि अधिकांश मृतक बिहार निवासी हैं। फड़नवीस ने ट्विटर पर संवदेना जताते हुये कहा, ‘‘पुणे के कोंढवा की दीवार गिरने की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।’’

राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक बयान में कहा, “पुणे में एक आवासीय परिसर की एक दीवार के ढहने की घटना में महिलाओं और बच्चों सहित निर्दोष श्रमिकों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ, घटना में खोई हर जिंदगी अनमोल थी। मेरी संवदेना उन परिजनों के प्रति है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

राज्य कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने महाराष्ट्र सरकार से मृतकों और घायलों के परिवारों की हरसंभव मदद करने का आग्रह किया। मृतकों की पहचान आलोक शर्मा (28), मोहन शर्मा (24), अमन शर्मा (19), रवि शर्मा (19) लक्ष्मीकांत सहनी (33), सुनील सिंह (35), ओवी दास (2), सोनाली दास (6), भीमा दास (38), संगीता देवी (26), अजीत कुमार शर्मा (7), रेखल कुमार शर्मा (5), निवा देवी (30), दीपरंजन शर्मा और अवधेश सिंह के रूप में हुई है।

पुणे जिले के अधिकारियों ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। पुलिस ने बताया कि निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों के लिए यह झोपड़ियां बनाई गई थी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण दीवार गिर गयी। पुलिस के अनुसार 12 से 15 फुट लंबी दीवार का एक हिस्सा रात करीब डेढ़ से पौने दो के बीच ढह गया। उन्होंने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हादसे में 15 लोग (चार बच्चों, दो महिलाओं और नौ पुरुष) मारे गए और तीन अन्य घायल हुए हैं।’’ दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों को सजा दी जाएगी।

टॅग्स :महाराष्ट्रपुणे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत