महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से 122 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 75 हजार के करीब पहुंची

By भाषा | Published: June 4, 2020 05:28 AM2020-06-04T05:28:38+5:302020-06-04T05:28:38+5:30

बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,276 नये मामले सामने आये जिससे मुंबई में कुल मामले बढ़कर 43,262 हो गए। वहीं 49 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,417 हो गई। 

Maharashtra: 122 people died due to corona on wednesday, number of infected reached near 75 thousand | महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से 122 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 75 हजार के करीब पहुंची

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में अभी तक सर्वाधिक मौत है। इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2587 हो गई है।

मुंबईः महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में अभी तक सर्वाधिक मौत है। इसके साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2587 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2560 नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74,860 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी करके कहा कि दिन में राज्य के अस्पतालों से 996 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिली जिससे ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अभी तक 32,329 हो गई है। विभाग ने कहा कि राज्य में अब ऐसे मरीजों की संख्या 39,935 है जिनका अभी उपचार चल रहा है। राज्य में कुल चार लाख 97 हजार 276 नमूनों की जांच की गई है।

 वहीं बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,276 नये मामले सामने आये जिससे मुंबई में कुल मामले बढ़कर 43,262 हो गए। वहीं 49 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,417 हो गई। 

बीएमसी ने कहा कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कुल 259 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 17,472 हो गई। मुंबई में ऐसे मरीजों की संख्या 24,373 है जिनका अभी इलाज चल रहा है।

वहीं, आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि मंगलवार सुबह आठ बजे के बाद से देश में संक्रमण के 8,909 नए मामले सामने आए जिससे पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,07,615 पहुंच गई है जबकि इसी दौरान 217 लोगों की महामारी से मौत की वजह से मृतकों की कुल संख्या 5,815 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या इस समय एक लाख एक हजार से ज्यादा है जबकि कम से कम 1,00,032 लोग बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 48 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। 

Web Title: Maharashtra: 122 people died due to corona on wednesday, number of infected reached near 75 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे