लॉकडाउन के बाद भी चामुंडा माता के दर्शन में नहीं होगी कोई दिक्कत, नवरात्रि पर जारी किया व्हाट्सएप नंबर

By भाषा | Published: March 27, 2020 05:16 PM2020-03-27T17:16:28+5:302020-03-27T17:16:28+5:30

हल्लू सराय के प्राचीन सिद्ध पीठ चामुंडा देवी मंदिर के महंत मुरली सिंह ने बताया कि कोराना वायरस के चलते प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद मंदिर के कपाट बन्द कर दिए गए हैं।

Mahanta is giving a glimpse of Chamunda Mata on WhatsApp on Navratri in Sambhal | लॉकडाउन के बाद भी चामुंडा माता के दर्शन में नहीं होगी कोई दिक्कत, नवरात्रि पर जारी किया व्हाट्सएप नंबर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsचामुंडा देवी मंदिर के महंत ने बताया कि यह मंदिर आज तक कभी भी बन्द नहीं हुआ था।भक्तों के लिए व्हाट्सऐप नंबर 9084175046 जारी किया है जिस पर भक्तों को 20 से 30 सेकंड के लिए माता के दर्शन कराए जा रहे है।

संभल: कोराना वायरस प्रकोप के चलते पूरे देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच सम्भल में नवरात्रि पर माता चामुंडा देवी के भक्त व्हाट्सऐप के जरिए दर्शन कर रहे हैं। नवरात्रि को लेकर मंदिर के महंत ने भक्तों के लिए व्हाट्सऐप पर 20-25 सेकंड के लिए माता के दर्शन की सुविधा मुहैया कराई है।

सम्भल के हल्लू सराय के प्राचीन सिद्ध पीठ चामुंडा देवी मंदिर के महंत मुरली सिंह ने बताया कि कोराना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद मंदिर के कपाट बन्द कर दिए गए हैं लेकिन नवरात्रि व भक्तों की आस्था को देखते हुए हमने व्हाट्सऐप पर माता रानी के लाइव दर्शन की व्यवस्था की है क्योंकि यह सिद्ध पीठ 800 वर्ष पुराना है।

उन्होंने बताया कि यह मंदिर आज तक कभी भी बन्द नहीं हुआ था। हमने भक्तों के लिए व्हाट्सऐप नंबर 9084175046 जारी किया है जिस पर भक्तों को 20 से 30 सेकंड के लिए माता के दर्शन कराए जा रहे है। देश में कोराना का ज्यादा असर नहीं हो, ऐसी चामुंडा देवी से प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा तब तक भक्तों को हम माता के दर्शन कराते रहेंगे।

Web Title: Mahanta is giving a glimpse of Chamunda Mata on WhatsApp on Navratri in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे