Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ को बताया दुखद, योगी सरकार से की मदद की अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2025 10:50 IST2025-01-29T09:52:41+5:302025-01-29T10:50:23+5:30

Mahakumbh 2025: हताहतों की सही संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Mahakumbh 2025 Akhilesh Yadav called stampede in Mahakumbh as tragic appealed for help from Yogi government | Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ को बताया दुखद, योगी सरकार से की मदद की अपील

Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ को बताया दुखद, योगी सरकार से की मदद की अपील

Mahakumbh 2025:  महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए हैं। बुधवार को मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में लाखों भक्त संगम पहुंचे जिसके कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया।   हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद बताया। अखिलेश यादव ने पोस्ट में सरकार से अपील की है। 

हमारी सरकार से अपील है कि: 
- गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।
- मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।
- ⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। 
- हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। 
- सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए। 

श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने,
भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल राहत उपाय उपलब्ध कराने का आग्रह किया। एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और केंद्र सरकार की आलोचना की और उन पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया तथा घटना की निंदा की। खड़गे ने एक्स पर लिखा, “महाकुंभ के दौरान तीर्थराज संगम के तट पर भगदड़ की खबर जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए, अत्यंत हृदय विदारक है।

बता दें कि यह भगदड़ बुधवार सुबह उस समय हुई जब मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

Web Title: Mahakumbh 2025 Akhilesh Yadav called stampede in Mahakumbh as tragic appealed for help from Yogi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे