महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाला नाविक पिंटू महरा है हिस्ट्रीशीटर?, दो दिन पहले सीएम योगी ने किया था गुणगान
By राजेंद्र कुमार | Updated: March 6, 2025 17:58 IST2025-03-06T17:56:05+5:302025-03-06T17:58:35+5:30
Mahakumbh 2025: सीएम योगी के पीआरसेल ने इस नाविक पिंटू महरा की रिपोर्ट फोटो और वीडियो के साथ जारी की.

photo-lokmat
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों विधानसभा में प्रयागराज के महाकुंभ में रिकॉर्ड कमाई करने वाले एक नाविक (पिंटू महरा) की सेक्सेज स्टोरी सुनाई थी. उन्होने सदन में पिंटू महरा का नाम लिए बिना यह दावा किया था कि महाकुंभ मेले के दौरान अरैल के इस नाविक ने अपने परिवारवालों संग मिलकर 30 करोड़ रुपए कमाए हैं. उनके इस दावे के बाद सीएम योगी के पीआरसेल ने इस नाविक पिंटू महरा की रिपोर्ट फोटो और वीडियो के साथ जारी की. तभी सबको पता चला कि सदन में जिन नाविक का जिक्र सीएम योगी ने किया है, उसका नाम पिंटू महरा है.
लेकिन अब पिंटू महरा को लेकर सीएम योगी के जिम्मेदार अफसरों ने चुप्पी साध ली है, क्योंकि पिंटू महरा का आपराधिक रिकार्ड भी उजागर हो गया है. सभी को पता चल गया है कि पिंटू महरा प्रयागराज के नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं के 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह वर्ष 2009 में अरैल में हुए जघन्य दोहरे हत्याकांड का भी वह आरोपी है. उसके दो भाई और पिता भी थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे हैं.
सीएम योगी का दावा
ऐसे पिंटू महरा और उसके परिवारवालों की महाकुंभ के दौरान 30 करोंड़ रुपए कमाने का उल्लेख विधानसभा में करते हुए सीएम योगी ने कहा तहा कि प्रयागराज में हुआ महाकुंभ धार्मिक आस्था और अध्यात्म के साथ साथ लाखों लोगों की जीविका और कारोबार का बड़ा मंच साबित हुआ है. महाकुंभ ने ऑटो चलाने वाले, खाने-पीने की दुकान लगाने वालों से लेकर नाव चलाने वाले लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी.
सीएम योगी के इस दावे के बाद सीएम के पीआरसेल ने प्रयागराज के अरैल इलाके में रहने वाले पिंटू महरा को लेकर एक रिपोर्ट जारी की जिसके मुताबिक प्रयागराज में त्रिवेणी के किनारे स्थित गांव अरैल के रहने वाले पिंटू महरा ने महाकुंभ के पहले अपने पूरे परिवार के लिए 70 नावें खरीदी.
उसके सौ से अधिक सदस्यों वाले परिवार में 60 नाव पहले से थी. इस तरह इन 130 नावों को उसने महाकुंभ में उतार दिया,जिससे उनके परिवार को इतनी कमाई करा दी कि इससे कई पीढ़ियों का जीवन स्टार सुधार जाएगा.
पिंटू महरा का आपराधिक रिकार्ड
इस पीआर के इस दावे के बाद प्रयागराज में पिंटू महरा का आपराधिक रिकार्ड सामने आ गया. जिसके मुताबिक पिंटू अरैल निवासी बच्चा महरा का तीसरे नंबर का बेटा है. उसके पिता बच्चा पर कई मुकदमे दर्ज थे और जेल में निरुद्ध रहते हुए इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी. पिंटू के बड़े भाई आनंद महरा का भी आपराधिक रिकॉर्ड था.
आनंद महरा की कुछ साल पहले यमुना नदी के बीच नाव में ही हत्या कर दी गई थी. पिंटू से बड़ा अरविंद महरा भी नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पिंटू पर 21 से अधिक आपराधिक दर्ज हैं। इसमें हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, बमबाजी-फायरिंग समेत अन्य संगीन धाराओं के मुकदमे शामिल हैं. वर्ष 2009 में नैनी के लोकपुर में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में वह अपने भाई अरविंद से साथ नामजद हुआ.
इस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके बाद 2017 में हत्या के एक और मुकदमे में पिंटू नामजद हुआ. गत 11 फरवरी को पिंटू महरा सहित आठ लोगों पर महाकुंभ के दौरान नाविक से रंगदारी मांगने समेत अन्य आरोपों में 11 फरवरी को मेला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया.
इस मामले में अरैल निवासी नाविक शनि निषाद ने आरोप लगाया था कि पिंटू ने उसके भाई पिंटू निषाद को मारपीट कर घायल कर धमकाया था कि नाव चलाना है तो सभी को पांच-पांच हजार रुपये देने होंगे, वरना जान से मारकर फेंक दिए जाओगे. ऐसे पिंकू महरा को लेकर सीएम योगी के किए गए दावे पर अब समाजवादी पार्टी के नेता सवाल कर रहे हैं.