Mahakumbh 2025: 130 नाव और 30 करोड़ रुपये की कमाई?, नाविक पिंटू महरा के परिवार ने जमकर पैसे बनाए, संकट मोचक महाकुंभ, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2025 21:43 IST2025-03-05T21:39:30+5:302025-03-05T21:43:40+5:30

Mahakumbh 2025:पिंटू महरा के परिवार ने महाकुंभ के पहले 70 नावें खरीदीं। पहले से उनके सौ से अधिक सदस्यों वाले परिवार में 60 नावें थीं। इस तरह इन 130 नावों को महरा परिवार ने महाकुंभ में उतार दिया।

Mahakumbh 130 boats earning Rs 30 crore Sailor pintu mallah family made lot money said Mahakumbh came trouble-shooter see video | Mahakumbh 2025: 130 नाव और 30 करोड़ रुपये की कमाई?, नाविक पिंटू महरा के परिवार ने जमकर पैसे बनाए, संकट मोचक महाकुंभ, देखें वीडियो

file photo

Highlightsहजारों नाविक परिवारों की जिंदगी बदल दी।महाकुंभ संकट मोचक बनकर आया।श्रद्धालुओं की भीड़ आने वाली है।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ ने ऑटो चालकों, खान पान की दुकान लगाने वालों से लेकर नाव चलाने वाले लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी। ऐसे ही एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विधानसभा में सुनाई। प्रदेश सरकार के मुताबिक, प्रयागराज के अरैल इलाके में रहने वाले नाविक पिंटू महरा का परिवार करोड़पतियों की कतार में शामिल हो गया। पिंटू महरा का कहना है कि उन्होंने 2019 के कुंभ में नाव चलाई थी और उन्हें अनुमान था कि इस बार महाकुंभ में बहुत भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आने वाली है।

 

पिंटू महरा के परिवार ने महाकुंभ के पहले 70 नावें खरीदीं। पहले से उनके सौ से अधिक सदस्यों वाले परिवार में 60 नावें थीं। इस तरह इन 130 नावों को महरा परिवार ने महाकुंभ में उतार दिया। पिंटू महरा और उनके परिवार का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से आयोजित हुए इस महाकुंभ (की व्यवस्थाओं) ने उनकी ही नहीं, बल्कि हजारों नाविक परिवारों की जिंदगी बदल दी।

 

उन्होंने कहा कि जिन नाविकों ने कर्ज लेकर नावें खरीदीं, वो सब अब लखपति बन गए हैं। पिंटू की मां शुक्लावती देवी यह बताते हुए भावुक हो गईं कि उनके पति की मौत के बाद आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूरा परिवार परेशान था। उन्होंने कहा कि ऐसे में महाकुंभ उनके लिए संकट मोचक बनकर आया।

Web Title: Mahakumbh 130 boats earning Rs 30 crore Sailor pintu mallah family made lot money said Mahakumbh came trouble-shooter see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे