लाइव न्यूज़ :

Mahakal Mandir Wall Collapsed: महाकाल मंदिर के पास महाराजवाडा की दीवार गिरी,दो की मौत,2 घायल

By बृजेश परमार | Updated: September 28, 2024 06:53 IST

उज्जैन: शुक्रवार को शाम तेज बारिश होने से प्रांगण का पूरा पानी ढलान वाले इसी दीवार के उपरी हिस्से में जमा हो चुका था। कच्ची दीवार पानी का दबाव सहन नहीं कर सकी और दीवार ढह गई।

Open in App

उज्जैन शुक्रवार शाम को तेज बारिश  के बीच श्री महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने स्थित महाराजवाडा भवन की आउटर दिवार गिर गई। इसके मलबे में एक बालिका,एक पुरूष,दो महिला दबे थे। इनमें से फरीन पति आजाद राठौर 22 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा एवं अजय पिता ओमनाथ 27 वर्ष निवासी शिवशक्ति नगर उज्जैन की मौत हो गई। गंभीर घायल शारदा बाई पति सोहन लाल 40 वर्ष निवासी ग्राम उज्जैनिया थाना घटिया, रूही पिता आजाद राठौर 3 वर्ष जयसिंहपुरा को प्राथमिक उपचार के बाद बाम्बे हास्पिटल इंदौर रैफर किया गया है।

सुबह से घिर आए काले बादलों ने शाम को तेज बरसना शुरू किया था। इससे पूरे शहर में ही जलजमाव की स्थिति बन गई । इसी दौरान 6.30 बजे के आसपास बडे गणेश मंदिर की लाईन में घाटी के उपर छोर की करीब 10 फीट उंची दीवार का 12 फीट चौडाई का हिस्सा धस कर गिर गया। दीवार के इस हिस्से के गिरने से उसके पास खडे एवं दुकान लगाने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक लोग दब गए। हालात सामने आते ही पूरे क्षेत्र में हंगामा हो गया और पास ही स्थित पुलिस थाना के कर्मी एवं महाकाल मंदिर चौकी पर तैनात पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य करने लगे ।

इसी बीच प्रशासन ने सूचना मिलते ही नगर निगम की जेसीबी और क्रेन बुलवाकर दिवार के हिस्सों को हटाना शुरू कर दिया। बारिश से राहत कार्य में भी बाधा हो रही थी। करीब 3 लोगों को मलबे से निकाला गया । दीवार गिरने से चोंटिल एक युवती सहित तीन लोगों को उपचार के लिए चरक जिला अस्पताल भेजा गया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड ने बताया कि मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने वाले हिस्से में महाराजवाडा है।

इसकी आउटर बाउंड्रीवाल गिरने से ये हादसा हुआ है। दिवार करीब 10 फीट उंची थी । इसका करीब 12 फीट का हिस्सा गिरा है। करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस  अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मृतकों एवं घायलों की पुष्टि की है।

कच्ची हो चुकी दीवार पानी का अधिक दबाव सहन नहीं कर पाई 

शुक्रवार देर शाम श्री महाकाल मंदिर के पास हेरिटेज भवन महाराजवाडा के पिछले हिस्से में दीवार गिरी । यह दीवार प्रांगण के ढलान की और बनी हुई थी। इसमें उपरी हिस्से में एक दिन पूर्व हुई बारिश का जल जमाव था और उपर से शुक्रवार शाम को तेज बारिश के जल जमाव के दबाव को कच्ची हो चुकी दीवार सह नहीं सकी और पास में ही खडे चार लोगों पर भरभराकर गिर गई।

दो की मौत,बच्ची सहित दो घायल

मलबे में दबने से फरीन पति आजाद राठौर 22 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा एवं अजय पिता ओमनाथ 27 वर्ष निवासी शिवशक्ति नगर उज्जैन की मौत हो गई। गंभीर घायल शारदा बाई पति सोहन लाल 40 वर्ष निवासी ग्राम उज्जैनिया थाना घटिया, रूही पिता आजाद राठौर 3 वर्ष जयसिंहपुरा को प्राथमिक उपचार के बाद बाम्बे हास्पिटल इंदौर रैफर किया गया है। फरीन अपनी बेटी रूही के साथ घाटी के इस क्षेत्र में छोटा मोटा सामान बेचने का काम करती थी।

कहां हुआ हादसा

हरसिदि्ध से बडा गणेश होते हुए घाटी चढने वाले क्षेत्र में ज्योतिषाचार्य आनंद शंकर व्यास के मकान से उपर की और महाराजवाडा भवन की आउटर वाल बनी हुई थी। इसके ठीक सामने बीच में 40 फीट चौडी सडक के उपरांत श्री महाकाल मंदिर का 4 नंबर गेट एवं उपरी हिस्से में घाटी पर पं.सूर्यनारायण व्यास मकान भारती भवन है। कच्ची हो चुकी करीब 10 फीट उंची इस दीवार का करीब 12 फीट का हिस्सा भरभराकर गिरा है।

इसलिए हुआ हादसा

हेरिटेज भवन महाराजवाडा का प्रांगण काफी बडा और फैला हुआ है। इसके पिछले हिस्से में कुछ समय पूर्व तक जिम्नेशियम और मलखंब का ग्राउंड था। एक वर्ष पूर्व से हेरिटेज भवन के जिर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। पूरे प्रांगण का पानी हादसा वाली दीवार के उपरी छोर पर ही इकट्ठा हो रहा था। एक दिन पूर्व की बारिश का पानी यहीं जमा था। शुक्रवार को शाम तेज बारिश होने से प्रांगण का पूरा पानी ढलान वाले इसी दीवार के उपरी हिस्से में जमा हो चुका था। कच्ची दीवार पानी का दबाव सहन नहीं कर सकी और दीवार ढह गई।

टॅग्स :महाकालेश्वर मंदिरMadhya Pradeshउज्जैन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील