Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- "स्थानीय प्रशासन कर रहा पीड़ितों की मदद"

By अंजली चौहान | Updated: January 29, 2025 12:27 IST2025-01-29T12:06:53+5:302025-01-29T12:27:39+5:30

Maha Kumbh Stampede:पीएम मोदी ने लिखा, ''प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा बेहद दुखद है. उन भक्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"

Maha Kumbh Stampede PM Modi expressed grief over Maha Kumbh accident said Local administration is helping victims | Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- "स्थानीय प्रशासन कर रहा पीड़ितों की मदद"

फाइल फोटो

Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भगदड़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए महाकुंभ भगदड़ हादसे पर दुख  व्यक्त करते हुए इसे दुखद घटना कहा है। पीएम ने पोस्ट कर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"

पीएम मोदी ने कहा कि इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है और वह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान महाकुंभ का सर्वाधिक महत्वपूर्ण आयोजन होता है और इसमें करीब दस करोड़ लोगों के गंगा में डुबकी लगाने की संभावना है। इस वर्ष, 144 वर्षों के बाद 'त्रिवेणी योग' नामक एक दुर्लभ खगोलीय संयोग बन रहा है, जो इस दिन के आध्यात्मिक महत्व को और बढ़ा रहा है।

आधी रात के बाद लगभग दो बजे कुंभ मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकर से गूंजते मंत्रों और श्लोकों के निरंतर उच्चारण के बीच, भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद संगम की ओर दौड़ती एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों के तेज सायरन की आवाजें गूंज उठीं। घायलों को मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया। कई घायलों के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे, साथ ही कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे।

त्रिवेणी संगम - गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम - हिंदुओं द्वारा सबसे पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान और विशेषकर मौनी अमावस्या जैसी विशेष स्नान तिथियों पर इसमें डुबकी लगाने से लोगों के पाप धुल जाते हैं और उन्हें मोक्ष मिलता है।

Web Title: Maha Kumbh Stampede PM Modi expressed grief over Maha Kumbh accident said Local administration is helping victims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे