मदुरै, 13 अगस्त मदुरै अधीनम के मुख्य पुजारी श्री ला श्री अरुणगिरिनाथर का शुक्रवार को यहां निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। अधीनम के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
शैव मठ अधीनम के एक अधिकारी के अनुसार, शहर के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ। उन्हें कुछ दिन पहले सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था। अरुणगिरिनाथर (77) सदियों पुरानी धार्मिक संस्था के 292वें प्रमुख थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।