मध्य प्रदेश : महिला एवं उसकी दो बेटियों की चम्बल नहर में डूबने से मौत

By भाषा | Updated: May 16, 2021 18:45 IST2021-05-16T18:45:27+5:302021-05-16T18:45:27+5:30

Madhya Pradesh: Woman and her two daughters die due to drowning in Chambal Canal | मध्य प्रदेश : महिला एवं उसकी दो बेटियों की चम्बल नहर में डूबने से मौत

मध्य प्रदेश : महिला एवं उसकी दो बेटियों की चम्बल नहर में डूबने से मौत

श्योपुर (मप्र), 16 मई मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में ग्राम हारकोई के पास चम्बल नहर में कपड़े धोने गई एक महिला और उसकी दो बेटियों की रविवार सुबह डूबने से मौत हो गई।

वीरपुर थाने के प्रभारी नरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मृतकों की पहचान ममता प्रजापति (36) एवं उसकी दो बेटियों भावना (12) एवं अंजू (9) के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि ये तीनों खेत पर कपड़े धोने गई थी, लेकिन वहां टंकी में पानी नहीं होने पर वह पास से ही गुजर रही चम्बल नहर में कपड़े धोने चली गई।

राजपूत ने बताया कि चम्बल नहर में पानी के गहरे गड्ढे बने हैं, जिसमें महिलाएं कपड़े धो रही थीं और इसी दौरान अंजू का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में डूब गई, जिसे बचाने के चक्कर में उसकी मां ममता और बहन भावना भी पानी में डूब गई, जिससे तीनों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया है।

राजपूत ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Woman and her two daughters die due to drowning in Chambal Canal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे