लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: व्यापमं घोटाले के सचेतक आनंद राय सरकारी नौकरी से बर्खास्त, जानें क्यों हुई कार्रवाई?

By अंजली चौहान | Updated: March 28, 2023 13:29 IST

आरोप है कि आनंद राय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से गलत जानकारी फैलाने का काम किया, जिसके बाद उन्हें सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देव्यापमं घोटाले के सचेतक आनंद राय सरकारी नौकरी से बर्खास्त सोशल मीडिया पर राज्य सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने का लगा आरोप नेत्र विशेषज्ञ के तौर पर आनंद राय हुकुमचंद सरकारी अस्पताल में कार्यरत थे

इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर के हुकुमचंद सरकारी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ आनंद राय को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सोमवार को सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए उन्हें उनकी सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया।

वह नेत्र रोग के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। मध्य प्रदेश सरकार ने ये कार्रवाई सिविल सेवा नियम 1996 के नियम 10 के अंतर्गत दीर्घ संधि रोपित करते हुए की है। 

क्यों हुए बर्खास्त?

सोमवार को एक आदेश में राज्य के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने कहा कि राय को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण पिछले साल निलंबित किए जाने के बाद दोषी पाया गया था। आदेश में कहा गया कि विभागीय जांच में राय के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। 

आदेश में कहा गया है, "जांच अधिकारी से प्राप्त जांच रिपोर्ट दोषी अधिकारी डॉक्टर आनंद राय को निदेशालय द्वारा उपलब्ध करायी गई थी और उनका बचाव पक्ष निर्धारित समय अवधि के भीतर मांगा गया था, जो कि अप्राप्त रहा।" 

वहीं, दूसरी ओर एक ओर आरोप डॉक्टर आनंद राय पर कार्रवाई की वजह बताई जा रही है। आरोप है कि आनंद राय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से गलत जानकारी फैलाने का काम किया, जिसके बाद उन्हें सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले उन्हें अन्य मामले में निलंबित कर दिया गया था। 

व्यापम घोटाले में सचेतक थे आनंद राय 

जानकारी के मुताबिक, आनंद राय 2013 में सामने आए व्यापमं घोटाले में सचेतक (व्हिसलब्लोअर) थे। इस घोटाले के तहत अयोग्य उम्मीदवारों को कथित रूप से उच्च रैंक हासिल कराई गई थी। ये उम्मीदवार या तो परीक्षाओं से या तो धोखाधड़ी के माध्यम से उच्च रैंक तक पहुंचे थे।

इस घोटाले में कथित रूप से राजनेताओं और अधिकारियों ने रिश्वत के बदले लोगों को धोखाधड़ी करने की सुविधा दी थी। इस रैकेट से जुड़े करीब 16 लोगों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। इस पूरे घोटाले के सचेतक के रूप में डॉक्टर आनंद राय को जाना जाता है। 

मालूम हो कि व्यापमं मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड के लिए हिंदी का संक्षिप्त नाम है, जो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। 

इस बीच आनंद राय ने अपने ऊपर हुई इस कार्रवाई के बाद सरकार पर आरोप लगाया है। राय जो पहले से दो आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए ये 'इनाम' दिया गया है।

उनका कहना है कि वह आदिवासियों के बीच उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रहे जो कि राज्य की बीजेपी सरकार को पसंद नहीं आ रहा है। राय का कहना है कि इसके खिलाफ अब वह आने वाले चुनावों में चुनाव लड़ेंगे। 

टॅग्स :व्यापमंMadhya PradeshMadhya Pradesh government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की