धर्मांतरण का आरोप! मध्य प्रदेश के विदिशा में 12वीं की परीक्षा के बीच स्कूल पर भीड़ का हमला, फेंके गए पत्थर, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: December 7, 2021 09:32 AM2021-12-07T09:32:13+5:302021-12-07T09:32:13+5:30

विदिशा के एक मिशनरी स्कूल पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमला करने वालों में हिंदू संगठन के सदस्य भी शामिल थे। सोशल मीडिया पर स्कूल में कथित धर्मांतरण की फैली खबर के बाद ये घटना हुई है।

Madhya Pradesh Vidisha school attacked by mob including members of Hindu organisations | धर्मांतरण का आरोप! मध्य प्रदेश के विदिशा में 12वीं की परीक्षा के बीच स्कूल पर भीड़ का हमला, फेंके गए पत्थर, जानें पूरा मामला

विदिशा में स्कूल पर भीड़ का हमला (फोटो- एएनआई)

Highlightsविदिशा के गंज बसोडा के सेंट जोसेफ स्कूल पर भीड़ ने किया हमला।हमले के समय स्कूल में कई बच्चे थे और सीबीएसई की 12वीं की गणित की परीक्षा चल रही थी।धर्मांतरण की अफवाह पर भीड़ ने किया हमला, स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन पर सुरक्षा बरतने में लापरवाही का आरोप लगाया है।

विदिशा: धर्मांतरण की कथित खबरों पर मध्य प्रदेश के विदिशा में सोमवार को एक स्कूल पर भीड़ ने हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार हमला करने वालों में बजरंग दल जैसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल थे। इन्होंने स्कूल की इमारत पर पत्थर फेंके और उसे नुकसान पहुंचाया।

हमले के समय स्कूल में थे बच्चे

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार स्कूल पर जब भीड़ ने हमला किया तो उस समय वहां बच्चे सीबीएसई की 12वीं गणित की परीक्षा दे रहे थे। यह पूरी घटना विदिशा के गंज बसोडा के सेंट जोसेफ स्कूल की है। यह मिशनर स्कूल है। हमले के बाद मुश्किल से बच्चों और अन्य स्टाफ को बचाया जा सका।

धर्मांतरण के आरोप के बाद स्कूल पर हमला

सेंट जोसेफ स्कूल में कथित धर्मांतरण कराने जैसी खबरें सोशल मीडिया में आने के बाद ये घटना हुई है। आरोपों के अनुसार स्कूल प्रशासन की ओर से 8 छात्रों का धर्मांतरण कराया गया। बहरहाल, मोबाइल वीडियो के फुटेज में इमारत के बाहर भारी भीड़ दिखाई दे रही है, जो स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रही है। पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश करती नजर आई। 


वहीं, भीड़ द्वारा कांच की खिड़कियों पर पत्थर फेंके जाने पर एक छात्र ने कहा, 'हमारी एकाग्रता टूट गई थी, हम चाहते हैं कि परीक्षा फिर आयोजित कराई जाए।'

स्कूल का धर्मांतरण के आरोपों से इनकार

इस पूरे घटनाक्रम पर स्कूल के प्रबंधक ब्रदर एंटनी ने कहा है कि आरोप सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिन 8 छात्रों के ईसाई धर्म में परिवर्तन कराए जाने संबंधी पत्र सोशल मीडिया पर फैला है, वे उनके स्कूल के नहीं हैं। 

एंटनी ने साथ ही कहा कि उन्हें हमले की सूचना एक दिन पहले स्थानीय मीडिया आदि के जरिए मिली थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस और राज्य प्रशासन को इसकी सूचना दी थी। उन्होंने पुलिस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केवल दो पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Web Title: Madhya Pradesh Vidisha school attacked by mob including members of Hindu organisations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे