मध्य प्रदेश: उज्जैन में कबाड़ खरीदने वाले से जबरन बुलवाया गया 'जय श्री राम', घटना का वीडियो वायरल
By विनीत कुमार | Updated: August 29, 2021 13:36 IST2021-08-29T13:17:05+5:302021-08-29T13:36:28+5:30
उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कबाड़ खरीदने वाले से जबरन बुलवाया गया 'जय श्री राम' (फोटो- वीडियो ग्रैब)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में कुछ युवकों द्वारा एक मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये पूरी घटना उज्जैन के महिदपुर तहसील के झारड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद संज्ञान लेते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।
वीडियो में नजर आता है कुछ लोग लगातार मुस्लिम व्यक्ति पर जय श्री राम बोलने का दबाव बनाते हैं। पहले शख्स इनकार करता है और गुजारिश करता है कि उसकी बात सुनी जाए।
हालांकि ऐसा नहीं होता और आखिरकार मुस्लिम शख्स इन उपद्रवियों से पीछा छुड़ाने के लिए जय श्री राम बोलता है। ये युवक साथ ही शख्स को गांव में नहीं आने की भी धमकी देते हैं।
A poor Muslim scrap dealer was forced to chant Jai Shree Ram by Hindu extremists in Mahidpur, ujjain, MP. pic.twitter.com/sZrX4LnBv1
— Muslim Analyst (@muslimanalyst) August 29, 2021
इस मामले की पुष्टि करते हुए झारड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा कि ये घटना शनिवार (28 अगस्त) दोपहर की है। मामले में संज्ञान में लेते हुए अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति को परेशान करने पर युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और युवकों की तलाश की जा रही है।
कांग्रेस ने बोला शिवराज सरकार पर हमला
इस घटना के सामने आते ही कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमला बोला है।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास और अब उज्जैन के महिदपुर की घटना…? ये कौन लोग है, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है, हमारी गंगा-जमुनी की ,भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे है? ऐसा लग रहा है कि किसी ख़ास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है?'
कमलनाथ ने साथ ही लिखा, सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, क़ानून का मखौल उड़ाया जा रहा है? मै सरकार से माँग करता हूं कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर शहर में कुछ लोगों द्वारा नाम पूछकर एक चूड़ी बेचने वाले की पिटाई करने का मामला सामने आया था। हालांकि बाद में पुलिस ने चूड़ी विक्रेता को ही 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के कथित लैंगिक उत्पीड़न तथा पहचान से जुड़े दस्तावेजों की जालसाजी के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद शख्स को तीन सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।