मध्य प्रदेशः अजय सिंह के लिए सीट छोड़ने को कांग्रेस के दो विधायक तैयार, इस्तीफा देने की बात कही

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 14, 2018 05:12 AM2018-12-14T05:12:36+5:302018-12-14T05:12:36+5:30

विधानसभा चुनाव में चुरहट विधानसभा क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह इस बार चुनाव हार गए हैं. उनके चुनाव हारने से सिंह के समर्थक विधायक मायूस नजर आ रहे हैं. बुधवार की शाम को विधायक दल की बैठक के बाद सिंह समर्थक विधायकों में कुछ चिंता नजर आई. 

Madhya Pradesh: Two Congress MLAs are ready to leave the seat for Ajay Singh | मध्य प्रदेशः अजय सिंह के लिए सीट छोड़ने को कांग्रेस के दो विधायक तैयार, इस्तीफा देने की बात कही

मध्य प्रदेशः अजय सिंह के लिए सीट छोड़ने को कांग्रेस के दो विधायक तैयार, इस्तीफा देने की बात कही

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे अजय सिंह के चुनाव हारने के बाद अब उन्हें फिर से उपचनुाव लड़ाकर विधानसभा लाने के लिए कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा तक देने की बात कही है. इन विधायकों का कहना है कि हमसे ज्यादा प्रदेश के विकास के लिए अजय सिंह का सदन पहुंचना जरूरी है.

विधानसभा चुनाव में चुरहट विधानसभा क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह इस बार चुनाव हार गए हैं. उनके चुनाव हारने से सिंह के समर्थक विधायक मायूस नजर आ रहे हैं. बुधवार की शाम को विधायक दल की बैठक के बाद सिंह समर्थक विधायकों में कुछ चिंता नजर आई. 

गुरुवार को दो विधायकों चित्रकूट से निलांशु चतुर्वेदी और गाड़रवारा की विधायक सुनीता पटेल ने इस्तीफा देने की बात कही है. दोनों विधायकों ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे चाहते हैं कि अजय सिंह का सदन में होना उनसे ज्यादा जरुरी है. चतुर्वेदी ने कहा कि अजय सिंह की हार अप्रत्याशित हार है. 

कांग्रेस विधायक खुद इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि वे कैसे हार गए. वहीं गाड़रवारा की विधायक सुनीता पटेल ने कहा कि वे इसलिए इस्तीफा देना चाह रही है कि अजय सिंह अगर विधानसभा पहुंचेंगे तो उनके विधानसभा क्षेत्र का विकास ज्यादा होगा. उनका कहना है कि प्रदेश के विकास के लिए अजय सिंह का निर्वाचित होकर सदन पहुंचना जरुरी है.

यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की चर्चा चल रही थी, इस बीच अजय सिंह का नाम भी उनके समर्थकों द्वारा सामने लाया गया, मगर अजय सिंह चुनाव हार गए तो इस मामले में उनके समर्थक विधायकों ने सक्रियता दिखाकर इस्तीफा देने की पेशकर कर दी. ये विधायक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अपना इस्तीफा देंगे.

Web Title: Madhya Pradesh: Two Congress MLAs are ready to leave the seat for Ajay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे