मंडला (मप्र), 14 फरवरी मध्य प्रदेश के मण्डला जिले स्थित प्रसिद्ध कान्हा बाघ अभयारण्य में एक बाघ का शव मिला है।
कान्हा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एस के सिंह ने रविवार को ‘भाषा’ को बताया, ‘‘कान्हा बाघ अभयारण्य में शनिवार को शाम की गश्त के दौरान परिक्षेत्र किसली के कोपेडवरी बीट में एक बाघ का शव मिला।’’
उन्होंने कहा कि इस बाघ की पसली टूटी हुई पाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बाघ की मृत्यु प्रथम दृष्ट्या किसी वयस्क बाघ द्वारा आपसी लड़ाई के कारण प्रतीत होती है।
सिंह ने बताया कि अधिकारियों के दल द्वारा घटनास्थल पर मुआयना किया गया। उन्होंने बताया कि बाघ का शव चार से छह दिन पुराना था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।