मध्य प्रदेश : निवाड़ी जिले में कोविड-19 फैलाने के लिए तीन लोगों पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 7, 2021 15:26 IST2021-05-07T15:26:18+5:302021-05-07T15:26:18+5:30

Madhya Pradesh: Three people booked for spreading Kovid-19 in Niwari district | मध्य प्रदेश : निवाड़ी जिले में कोविड-19 फैलाने के लिए तीन लोगों पर मामला दर्ज

मध्य प्रदेश : निवाड़ी जिले में कोविड-19 फैलाने के लिए तीन लोगों पर मामला दर्ज

निवाड़ी (मप्र), सात मई मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के एक गांव में शादी में शामिल होकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कथित रूप से उल्लंघन करने एवं कोरोना वायरस फैलाने के आरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मरीजों सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी है।

जेरोन पुलिस थाने के निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया, ‘‘कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने एवं कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने के मामले में बृहस्पतिवार रात को हमने तीन लोगों के खिलाफ भादंवि की संबंधित धाराओं एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।’’

यादव ने बताया, ‘‘इनमें से दो कोरोना वायरस संक्रमित हैं, जिनकी पहचान अरूण मिश्र (26) एवं स्वरूप सिंह बुंदेला (26) के रूप में हुयी है। इन दोनों को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के कोविड केन्द्र में बृहस्पतिवार को भर्ती करा दिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी रज्जन नायक (करीब 26-27 साल) है, जो फरार है।’’

उन्होंने कहा कि अरूण मिश्र 27 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया गया था, और सरकारी चिकित्सक ने पर्चे उसे दवाइयां लिख कर दी और उन्हें खाने के लिए कहा था, इसके अलावा, उसे अपने घर में पृथक-वास में रहने के लिये कहा गया था ।

यादव ने बताया कि अरूण 29 अप्रैल को निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जेरोन थानांतर्गत स्थित अपने गांव लोहरगुवां से एक व्यक्ति के बारात में उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के पूरणकलां गांव चला गया। इसके अलावा, उसने लोहरगुवां गांव में इस शादी में लोगों को खाना भी परोसा।

उन्होने बताया कि दूसरा कोरोना संक्रमित स्वरूप सिंह बुंदेला भी इस शादी में शामिल हुआ और वह भी लोहरगुवां से बारात में उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के पूरणकलां गांव में गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन दोनों के अलावा रज्जन नायक पर भी मामला दर्ज किया है, क्योंकि वह जानता था कि उसके भाई की शादी में शामिल होने वाला अरूण मिश्र एवं स्वरूप सिंह बुंदेला कोरोना संक्रमित हैं।’’

यादव ने बताया कि इस शादी के बाद लोहरगुवां गांव के करीब 40 लोग कोरोना संक्रमित हो गये हैं और इस गांव को रेड जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Three people booked for spreading Kovid-19 in Niwari district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे