मध्य प्रदेश : रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के लिए तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 14, 2021 06:59 PM2021-05-14T18:59:37+5:302021-05-14T18:59:37+5:30

Madhya Pradesh: Three people arrested for black marketing of Remedisvir | मध्य प्रदेश : रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के लिए तीन लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के लिए तीन लोग गिरफ्तार

भोपाल, 14 मई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कथित रूप से कालाबाजारी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोलार पुलिस थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल ने शुक्रवार को बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कोलार थाना इलाके स्थित एक सांची कार्नर पर रोड पर खडी कार की घेराबंदी की और इसमें बैठे तीन लोगों को कार से बाहर निकलने को कहा। लेकिन चालक द्वारा कार स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, जिसे योजनाबद्ध तरीके से रोका गया।

उन्होंने कहा कि कार की तलाशी करने पर पिछली सीट पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की पांच शीशियां एक डिब्बे में मिली।

पटेल ने बताया कि इसके बाद इसमें बैठे तीनों लोगों अंकित सलूजा(36), दिलप्रीत सलूजा (26) एवं आकर्ष सक्सेना (25) से पूछताछ की गई तो अंकित सलूजा ने बताया कि उसने इन इंजेक्शनों को शहर के निजी जे के अस्पताल में काम करने वाले आकाश दुबे से तीन दिन पहले 16,000 प्रति इंजेक्शन लिया था और मुनाफा कमाने के लिए इन्हें बेचने के लिए यहां खड़े थे।

उन्होंने कहा कि अंकित ने यह भी बताया कि वह पहले भी आकाश दुबे से छह रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीद चुका था।

पटेल ने बताया कि इसके बाद इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ-साथ कार को भी जब्त कर लिया है। पटेल ने बताया कि आकाश दुबे फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Three people arrested for black marketing of Remedisvir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे