MP Taja Samachar: सियासी संकट के बीच बोले कमलनाथ, चिंता की बात नहीं, हमारे पास है बहुमत, सरकार करेगी कार्यकाल पूरा

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 11, 2020 08:16 IST2020-03-11T08:16:56+5:302020-03-11T08:16:56+5:30

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिन पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि कांग्रेस ने भी पार्टी के खिलाफ की जा रही गतिविधियों के चलते उन्हें निष्कासित कर दिया। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

Madhya Pradesh: There is nothing to worry about, we will prove our majority says Kamal Nath | MP Taja Samachar: सियासी संकट के बीच बोले कमलनाथ, चिंता की बात नहीं, हमारे पास है बहुमत, सरकार करेगी कार्यकाल पूरा

कमलनाथ, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में उठे सियासी तूफान के चलते कमलनाथ सरकार अल्पमत में बताई जा रही है।सीएम कमलनाथ ने कहा है कि कोई चिंता की बात नहीं है। उनके पास बहुमत है। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

मध्य प्रदेश में उठे सियासी तूफान के चलते कमलनाथ सरकार अल्पमत में बताई जा रही है। 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस को अपनी सरकार बचाना अब मुश्किल दिखाई दे रहा है। हालांकि सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अभी उम्मीद नहीं खोई है और उन्होंने बहुमत होने का दावा किया है।

खबरों के अनुसार, सीएम कमलनाथ ने कहा है कि कोई चिंता की बात नहीं है। उनके पास बहुमत है। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों को कैद किया गया है। दरअसल, बीते दिन मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में केवल 88 विधायक पहुंचे थे और 26 विधायक अता-पता नहीं चला। इन 26 विधायकों में से 22 विधायकों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

इधर, भारतीय जनता पार्टी के (बीजेपी) विधायक मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचे। पांच बसों में भरकर विधायक दिल्ली लाए गए हैं। सभी विधायक गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में ठहरे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी विधायकों के साथ पहुंचे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि हम यहां छुट्टियां मनाने आए हैं और त्योहार के मूड में हैं। हम दिल्ली में ठहरेंगे।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को साधने की पुरजोर कोशिश शुरू की। कांग्रेस नेताओं को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया। आज सुबह कांग्रेस के कुछ विधायक राजस्थान का रुख करेंगे। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और डॉक्टर गोविंद सिंह मंगलवार रात को बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। वे पार्टी के 19 बागी विधायकों को मनाने की कोशिश करेंगे। 

बता दें, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिन पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि कांग्रेस ने भी पार्टी के खिलाफ की जा रही गतिविधियों के चलते उन्हें निष्कासित कर दिया। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि उनके बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर कोई आधिकारिक समय या तारीख की घोषणा नहीं की गई है।  

बता दें, मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में दो खाली हैं। इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश में कुल 228 विधायक हैं, जिनमें से 114 कांग्रेस, 107 बीजेपी, चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी एवं एक समाजवादी पार्टी का विधायक शामिल हैं। कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को इन चारों निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ बसपा और सपा का समर्थन है।

Web Title: Madhya Pradesh: There is nothing to worry about, we will prove our majority says Kamal Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे