कांग्रेस विधायक ने अनोखे अंदाज में मांगा वोट कहा-'आपको मेरी इज्जत रखनी है पार्टी गई तेल लेने, वीडियो वायरल

By स्वाति सिंह | Published: October 23, 2018 11:02 PM2018-10-23T23:02:33+5:302018-10-23T23:04:22+5:30

प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, "पटवारी अपने बचाव में अब भले ही कुछ भी बोलें। लेकिन यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि वह निज स्वार्थ आधारित राजनीति में विश्वास रखते हैं। उन्होंने मतदाताओं के सामने स्पष्ट कर दिया है कि उनके निजी हितों के आगे उनकी खुद की पार्टी, इसका संगठन और नेतृत्व बौना है।"

Madhya Pradesh: The Congress MLA says, you have to respect me, the party has taken oil, Video goes Viral | कांग्रेस विधायक ने अनोखे अंदाज में मांगा वोट कहा-'आपको मेरी इज्जत रखनी है पार्टी गई तेल लेने, वीडियो वायरल

कांग्रेस विधायक ने अनोखे अंदाज में मांगा वोट कहा-'आपको मेरी इज्जत रखनी है पार्टी गई तेल लेने, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और स्थानीय विधायक जीतू पटवारी के सोशल मीडिया पर मंगलवार को सामने आये वीडियो से उनकी भारी फजीहत हो रही है।

आसन्न विधानसभा चुनावों की बढ़ती सरगर्मियों के दौरान वायरल वीडियो में सूबे के प्रमुख विपक्षी दल के नेता मतदाताओं से कथित तौर पर यह कहते सुनायी पड़ रहे हैं कि "वे उनकी इज्जत रखें और पार्टी गयी तेल लेने।"

पटवारी ने अपने राऊ विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जनसम्पर्क के दौरान एक दम्पती से मुलाकात की और उनसे चुनावी समर्थन मांगते हुए कहा, "आपको मेरी इज्जत रखनी है, लाज रखनी है...पार्टी गयी तेल लेने।"



वीडियो में 44 वर्षीय कांग्रेस विधायक सुबह की सैर के दौरान अपने कुछ समर्थकों के साथ क्षेत्रीय निवासियों के घर जाकर उनसे मिलते दिखायी दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से विवाद बढ़ने के बाद पटवारी ने सफाई दी। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने "पार्टी गयी तेल लेने" के मुहावरे का इस्तेमाल अपने दल के लिये नहीं, बल्कि पिछले 15 साल से सत्तारूढ़ भाजपा के लिये किया था।

उधर, भाजपा ने वायरल वीडियो को लेकर पटवारी पर निशाना साधते हुए उन्हें "स्वार्थी नेता" करार दिया।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, "पटवारी अपने बचाव में अब भले ही कुछ भी बोलें। लेकिन यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि वह निज स्वार्थ आधारित राजनीति में विश्वास रखते हैं। उन्होंने मतदाताओं के सामने स्पष्ट कर दिया है कि उनके निजी हितों के आगे उनकी खुद की पार्टी, इसका संगठन और नेतृत्व बौना है।"

पटवारी वर्ष 2013 के पिछले विधानसभा चुनावों में इंदौर जिले की राऊ सीट से जीते थे। वह 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में इसी सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)
 

Web Title: Madhya Pradesh: The Congress MLA says, you have to respect me, the party has taken oil, Video goes Viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे