मध्य प्रदेश: देवास में नदी में डूबने से हुई थान प्रभारी की मौत, बहते शव को निकालने के लिए नदी में लगाई थी छलांग

By मुकेश मिश्रा | Published: July 16, 2023 04:45 PM2023-07-16T16:45:59+5:302023-07-16T16:47:52+5:30

बताया गया है कि जामनेर नदी में एक शव बहता दिखने की सूचना मिलने पर उसे निकालने के लिए नेमावर थाने के टीआई राजाराम वास्कले ने रविवार दोपहर नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने शव को पकड़ भी लिया था लेकिन पानी गहरा व बहाव तेज होने से वह डूब गए।

Madhya Pradesh: Station in-charge died due to drowning in the river in Dewas | मध्य प्रदेश: देवास में नदी में डूबने से हुई थान प्रभारी की मौत, बहते शव को निकालने के लिए नदी में लगाई थी छलांग

मध्य प्रदेश: देवास में नदी में डूबने से हुई थान प्रभारी की मौत, बहते शव को निकालने के लिए नदी में लगाई थी छलांग

Highlightsघटना जिले के अंतिम छोर पर बसे नेमावर थाना क्षेत्र की हैजहां जामनेर नदी में डूबने से नेमावर टीआई राजाराम वास्कले की मौत हो गई हैदेवास जिले में वह कई साल से पदस्थ थे और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात रह चुके थे

देवास: मध्य प्रदेश के देवास से बड़ी खबर सामने आई है जहां नदी में डूबने से एक थाना प्रभारी की मौत हो गई। घटना जिले के अंतिम छोर पर बसे नेमावर थाना क्षेत्र की है जहां जामनेर नदी में डूबने से नेमावर टीआई राजाराम वास्कले की मौत हो गई है। टीआई वास्कले को नदी से निकालकर उनके साथी गंभीर हालत में नेमावर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे थे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया गया है कि जामनेर नदी में एक शव बहता दिखने की सूचना मिलने पर उसे निकालने के लिए नेमावर थाने के टीआई राजाराम वास्कले ने रविवार दोपहर नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने शव को पकड़ भी लिया था लेकिन पानी गहरा व बहाव तेज होने से वह डूब गए। आस-पास मौजूद जवानों व स्थानीय तैराको की मदद से उनको निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेमावर पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करके गंभीर हालत में हरदा रेफर कर दिया गया। 

हरदा के निजी अस्पताल में उनको बचाने के काफी प्रयास किए गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है वास्कले मूल रूप से बड़वानी जिले के रहने वाले थे। देवास जिले में वह कई साल से पदस्थ थे और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात रह चुके थे। नेमावर के पहले उनको उदयनगर थाने की जिम्मेदारी मिली हुई थी। उनकी पत्नी व एक बेटा है।

Web Title: Madhya Pradesh: Station in-charge died due to drowning in the river in Dewas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh