मध्य प्रदेश: श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति 5 लाख लड्डू भेजेगी अयोध्या, रामलला को लगाया जाएगा भोग

By बृजेश परमार | Published: January 13, 2024 01:41 PM2024-01-13T13:41:33+5:302024-01-13T13:43:19+5:30

इनके अलावा लड्डू प्रसाद निर्माण के लिये अतिरिक्त 100 कर्मचारियों को लगाया जाएगा ।

Madhya Pradesh Shri Mahakal Temple Management Committee will send 5 lakh laddus to Ayodhya will be offered to Ramlala | मध्य प्रदेश: श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति 5 लाख लड्डू भेजेगी अयोध्या, रामलला को लगाया जाएगा भोग

मध्य प्रदेश: श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति 5 लाख लड्डू भेजेगी अयोध्या, रामलला को लगाया जाएगा भोग

उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर होने वाले आयोजन में 5 लाख लड्डू प्रसाद बनाकर भेजेगी। 5 लाख लड्डूओं का वजन करीब 250 क्विंटल होगा।

लड्डू प्रसादी बनाने में 80 क्विंटल घी, 90 क्विंटल शकर, चना दाल 70 क्विंटल, रवा 20 क्विंटल, काजू 10 क्विंटल, किशमिश 5 क्विंटल और एक क्विंटल इलायची का उपयोग किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देश पर यह लड्डू भेजे जा रहे हैं।

विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर लड्डू बनाकर भेजने के काम में लग गई है। मंदिर प्रबंध समिति की चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई के द्वारा शुद्ध देशी घी एवं सूखे मेवे से निर्मित 250 क्विंटल से बनाये जाने वाले पांच लाख लड्डू बनाने का काम तेज गति से किया जा रहा है।

अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम के मन्दिर के शुभारम्भ अवसर पर लड्डू प्रसाद नि:शुल्क भेजा जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार दोपहर में चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में निर्मित किये जा रहे लड्डू प्रसाद का निरीक्षण कर प्रबंध समिति के प्रशासक से निर्माण को लेकर जानकारी ली और लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में निर्मित हो रहे लड्डू प्रसाद की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि पांच लाख लड्डू बनाये जाने पर 80 क्विंटल घी, 90 क्विंटल शकर, चना दाल 70 क्विंटल, रवा 20 क्विंटल, काजू 10 क्विंटल, किशमिश 5 क्विंटल और एक क्विंटल इलायची से लड्डू प्रसाद निर्मित किये जा रहे हैं। इस कार्य में मन्दिर समिति के 80 कर्मचारियों के द्वारा लड्डू प्रसाद का निर्माण किया जा रहा है।

इनके अलावा लड्डू प्रसाद निर्माण के लिये अतिरिक्त 100 कर्मचारियों को लगाया जाएगा । पांच लाख लड्डू बनाने के बाद उन्हें पैकेट में पैकिंग कर अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर के शुभारम्भ के पूर्व उज्जैन से अयोध्या भेजा जाएगा । एक लड्डू का वजन 50 ग्राम रहेगा।

Web Title: Madhya Pradesh Shri Mahakal Temple Management Committee will send 5 lakh laddus to Ayodhya will be offered to Ramlala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे